भोपाल। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन यानि बुधवार को भी वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. राजधानी भोपाल में पेट्रोल का भाव 80.01 और डीजल का दाम 69.88 प्रति/लीटर हो गया है. पेट्रोल की कीमत में 75 पैसे, जबकि डीजल की कीमत में 74 पैसे का इजाफा हुआ है.
जानिए मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को एक बार फिर दमों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. राजधानी में पेट्रोल का भाव बढ़कर 80.01 और डीजल का दाम 69.88 प्रति/लीटर हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...
जानें पेट्रोल और डीजल के दाम
जानें पेट्रोल की कीमत
जिला | पेट्रोल की कीमत/ प्रति लीटर |
भोपाल | 80.01 रुपये |
इंदौर | 79.89 रुपये |
ग्वालियर | 80.49 रुपये |
जबलपुर | 79.40 रुपये |
जानें डीजल की कीमत
जिला | डीजल की कीमत/ प्रति लीटर |
भोपाल | 70.62 रुपये |
इंदौर | 70.54 रुपये |
ग्वालियर | 71.07 रुपये |
जबलपुर | 70.03 रुपये |