मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेफिक्री न पड़े भारी: सनडे को फनडे बनाने की जुगत में लोग नहीं कर रहे गाइडलाइन का पालन

रविवार का दिन यानी छुट्टी का दिन. ऐसे में लोग इस दिन फंडे के रूप में उपयोग करते हैं. भोपाल में लोग पिकनिक स्पॉट पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के घूमते दिखे. सरकार वैक्सीनेशन महा अभियान चला रही है, जागरूक करने के तरीके इजाद किए जा रहें हैं तो वहीं लोग लापरवाही की हदें पार कर रहें हैं. ईटीवी भारत ने ऐसे लोगों से इसका फंडा समझने की कोशिश की.

संडे फंडे
संडे फंडे

By

Published : Jul 4, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 2:38 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है.लेकिन लोग हैं कि अभी भी समझने को तैयार नहीं है. पिकनिक स्पॉट हो चाहे टूरिस्ट प्लेस, लोग बिना मास और सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे हैं. ईटीवी भारत ने इसको लेकर एक रियलिटी चेक किया जिसमें हमने तमाम लोगों से करोना वेरिएंट्स के डर और इसके बचाव के बारे में पूछा.
रविवार को Soul Connection के लिए अपनाए ये रंग, सकारात्मक ऊर्जा का होगा संचार

इन्हें भीड़ से नहीं लगता डर

भोपाल के ही पिकनिक स्पॉट और सैर सपाटे के क्षेत्रों में लोगों की भारी भीड़ साफ तौर पर देखी गई. भोपाल के मशहूर बड़े तालाब में लोगों का तातां लगा है. अनलॉक होते ही यहां पर भी लोग बड़ी संख्या में घूमने पहुंचने लगे हैं. जरा सी ढील लोगों को बेपरवाह बना रही है. लोग भीड़ के साथ ही बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के यहां घूमते हुए दिखाई दिए.

बेफिक्री न पड़े भारी

बहाने खूब आते हैं

घूमने के लिए भोपाल के बड़े तालाब पहुंचे लोगों ने ना ही मास्क लगाया ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि आपने मास्क क्यों नहीं लगाया. तो वह तरह-तरह के बहाने करते हुए दिखाई दिए .इन लोगों का कहना था कि इन्हें खतरे के बारे में पता है .तीसरी लहर का भी अंदेशा है. लेकिन सनडे भी तो जरूरी है.

बेफिक्री ये ठीक नहीं

खतरा अभी टला नहीं है एक्सपर्ट्स नए वैरिएंट्स को लेकर खतरा जता रहे हैं. डेल्टा वेरिएंट और डेल्टा प्लस के मरीज भी सामने आ रहे हैं .ऐसे में सरकार के साथ ही लोगों को भी चाहिए कि वह गाइडलाइन का पालन करें और जितना कम हो घर से निकले. लेकिन बेफिक्र लोग साफ जता रहें है कि शायद कोरोना के खौफ को भोपाली अलविदा कह चुके हैं.

Last Updated : Jul 4, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details