भोपाल।PEB (Madhya Pradesh Professional Examination Board) के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया का कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार देर रात निधन हो गया है. भदौरिया के निधन के बाद व्यापमं द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओ पर संकट आ गया है, क्योंकि व्यापमं में कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं. अब भदौरिया के निधन के बाद व्यापमं के कर्मचारी ओर अधिकारियों में कोरोना का खौफ भी बढ़ गया है. यही वजह है कि व्यापमं द्वारा आयोजित होने वाली पांच बड़ी परीक्षाओं पर इसका असर देखने को मिल सकता है.
इसी महीने में होनी है ग्रुप 2 ओर 4 के 259 पद पर भर्ती परीक्षा
व्यापमं द्वारा जनवरी के आखिरी महीने से ग्रुप 2 और 4 के 259 पदों की भर्ती परीक्षा शुरू होनी थी. जिसके लिए व्यापमं ने तैयारियां शुरू कर दी थी, अब परीक्षा शुरू होने में एक सप्ताह का समय शेष रह गया है. लेकिन अभी तक व्यापमं ने प्रवेश पत्र जारी नहीं किए हैं. परीक्षा नियंत्रक भदोरिया के निधन से परीक्षाओं की काफी व्यवस्थाएं बदल सकती हैं, जिसके कारण 29 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं के प्रवेश पत्र इस सप्ताह जारी नहीं हो पाएंगे. इससे परीक्षा आगे भी बढ़ सकती है.