मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PEB परीक्षा नियंत्रक का निधन, पांच बड़ी परीक्षाओं पर संकट - व्यापमं

मंगलवार को PEB के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यापमं की परीक्षाओं पर असर पड़ सकता है.

PEB
PEB

By

Published : Jan 20, 2021, 10:56 PM IST

भोपाल।PEB (Madhya Pradesh Professional Examination Board) के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया का कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार देर रात निधन हो गया है. भदौरिया के निधन के बाद व्यापमं द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओ पर संकट आ गया है, क्योंकि व्यापमं में कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं. अब भदौरिया के निधन के बाद व्यापमं के कर्मचारी ओर अधिकारियों में कोरोना का खौफ भी बढ़ गया है. यही वजह है कि व्यापमं द्वारा आयोजित होने वाली पांच बड़ी परीक्षाओं पर इसका असर देखने को मिल सकता है.

इसी महीने में होनी है ग्रुप 2 ओर 4 के 259 पद पर भर्ती परीक्षा

व्यापमं द्वारा जनवरी के आखिरी महीने से ग्रुप 2 और 4 के 259 पदों की भर्ती परीक्षा शुरू होनी थी. जिसके लिए व्यापमं ने तैयारियां शुरू कर दी थी, अब परीक्षा शुरू होने में एक सप्ताह का समय शेष रह गया है. लेकिन अभी तक व्यापमं ने प्रवेश पत्र जारी नहीं किए हैं. परीक्षा नियंत्रक भदोरिया के निधन से परीक्षाओं की काफी व्यवस्थाएं बदल सकती हैं, जिसके कारण 29 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं के प्रवेश पत्र इस सप्ताह जारी नहीं हो पाएंगे. इससे परीक्षा आगे भी बढ़ सकती है.

अगले महीने होनी है कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा

13 फरवरी तक कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा होनी है. इसके साथ ही 15 फरवरी से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के एग्जाम और 6 मार्च से गृह विभाग की आरक्षक भर्ती परीक्षा होना है. इन सभी परीक्षाओं में लाखों में छात्र शामिल होंगे. व्यापमं 29 जनवरी को कनिष्ठ सहायक, स्टेनो टाइपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ऑडिटर, निरीक्षक के अलावा अन्य सहायक संपरिक्षक के 259 पदों पर भर्ती कराने ऑनलाइन एग्जाम होने हैं. यह एग्जाम भोपाल ,इंदौर, सतना ,उज्जैन , रतलाम, ग्वालियर ,जबलपुर ,खंडवा और सागर में होंगे.

पांच बड़ी परीक्षाओं में हो सकते हैं बदलाव

एकेएस भदौरिया के निधन के बाद वर्तमान परिस्थियों में जनवरी से मार्च महीने तक व्यापमं की पांच परीक्षाए होनी हैं, जिसमे जनवरी महीने में होने वाली परीक्षा का अब तक प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षाएं समय के अनुरूप भी आयोजित की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details