भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना कल होनी है. मतगणना से पहले मध्य प्रदेश की सियासत में सक्रिय दोनों ही मुख्य दल भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने जीत के दावे कर रही है. एग्जिट पोल को लेकर भी दोनों पार्टियों एक दूसरे पर बार पलट बार कर रही है. कल मतगणना होनी है और इसको लेकर प्रशासन ने एक और अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
दूसरी और राजनीतिक दलों ने भी अपने एजेंट को पूरी तरह से मतगणना के दौरान सजक रहने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ भी भोपाल पहुंच गए हैं. उन्होंने बड़ी ही सादगी के साथ कहा है कि कल इसी समय वह मीडिया के साथ चुनाव के रिजल्ट को लेकर चर्चा करेंगे.
कमलनाथ ने क्या कहा: मतगणना की पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ आज भोपाल पहुंचे. भोपाल पहुंचने के बाद उन्होंने कहां की मतगणना शुरू होने के बाद कल लगभग 11 से 12:00 बजे के बीच पत्रकारों से चर्चा करेंगे. उन्होंने बड़ी ही सादगी से कहा कि नतीजा को लेकर आज कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है. हमें कल तक प्रतीक्षा करना चाहिए. शुरुआती रुझान आने के बाद स्थिति साफ होगी.