भोपाल। पिछले चार दिनों से मध्यप्रदेश में जारी पटवारियों की हड़ताल महज पांच घंटे में ही दोबारा शुरू हो गई. मंत्री जीतू पटवारी ने अपने बयान पर कायम रहने की बात पर पटवारी संघ को फिर से नाराज कर दिया है और पटवारियों ने दोबारा हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है. जबकि रविवार सुबह ही मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत से मुलाकात के बाद पटवारियों ने हड़ताल खत्म करने का एलान किया था.
पटवारी संघ फिर हुआ मंत्री जीतू पटवारी के बयान से नाराज, दोबारा हड़ताल पर जाने का किया एलान
मध्यप्रदेश के सभी पटवारी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी के बयान से आहत होकर फिर से हड़ताल पर चले गये हैं.
मध्यप्रदेश के करीब 19 हजार से भी ज्यादा पटवारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर थे. इस बीच रविवार सुबह पटवारी संघ की मुलाकात राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से हुई और बातचीत के बाद पटवारी संघ ने हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने का एलान भी कर दिया था, लेकिन पांच घंटे बाद ही पटवारी वापस हड़ताल पर चले गए. पटवारी संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बघेल ने दोबारा हड़ताल जारी रखने का एलान कर दिया है. भूपेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि राजस्व मंत्री से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई थी, लेकिन इस बीच फिर से खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी का एक और बयान सामने आया. जिसमें वो पटवारियों को लेकर दिए गए बयान पर खेद जताने की बजाए अपने बयान पर कायम रहने की बात कह रहे हैं. इसलिए पटवारी संघ ने इस हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया है.
मध्यप्रदेश के सभी पटवारी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी के बयान से आहत होकर हड़ताल पर चले गए थे. जिसके चलते सीमांकन, बीपीएल कार्ड, किसान सर्वे और जाति प्रमाण पत्र संबंधी कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है. प्रदेश में हुई भारी बारिश से किसानों को हुए नुकसान के मुद्दे को लेकर ही पटवारी संघ ने हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने का निर्णय लिया था, लेकिन कुछ घंटों में ही पटवारियों ने फिर से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया.