मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग जीतकर लौटे 'योद्धा', पड़ोसियों ने किया स्वागत - corona virus recovery

कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भय है, लेकिन इससे बचाव के लिए हो रहे लगातार प्रयासों से लोगों का भय कम होने लगा है. जो लोग हाल ही में स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं, उनका अन्य लोगों ने स्वागत किया है.

corona virus recovery
कोरोना मरीजों का हुआ स्वागत

By

Published : Apr 23, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Apr 23, 2020, 11:54 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, इसके प्रकोप से लोगों को बचाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही उन कोरोना मरीजों का मनोबल भी बढ़ाया जा रहा है, जो फिलहाल अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

कोरोना मरीजों का हुआ स्वागत

केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए उन लोगों का भव्य स्वागत किया गया है, जो कोरोना से जंग जीतकर लौटे हैं. बैरागढ़ की पहली कोरोना पीड़ित महिला मरीज ठीक होकर घर पहुंच गई हैं. वहीं चिरायु अस्पताल से जिन 44 मरीजों को छुट्टी दी गई थी, उनमें संजय नगर निवासी रानू मालवीय भी शामिल थीं, स्वास्थ्य विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर रानू की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. उनके घर पहुंचने पर लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ का स्वागत किया.

थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाह के अनुसार रानू को अगले 14 दिन तक घर में क्वारेंटाइन रहना होगा. पड़ोस के लोगों की रिपोर्ट आने के बाद कॉलोनी को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त करने का निर्णय लिया जा सकता है. वहीं पुलिस ने कैंप नंबर 12 क्षेत्र की विशेष निगरानी शुरू कर दी है. यहां रहने वाले दो जमातियों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. दोनों को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details