भोपाल।शासन के आदेशों के अनुसार निजी स्कूल केवल ट्यूशन फीस वसूल सकते हैं. लेकिन राजधानी के बड़े-बड़े स्कूलों द्वारा ऑनलाइन एक्टिविटी और ऑनलाइन कक्षाओं की फीस वसूली जा रही है. जिससे परेशान अभिभावकों ने आज राजधानी के पीर गेट चौराहे पर जमकर हंगामा किया.
राजधानी के अलग-अलग स्कूलों से एकत्रित हुए अभिभावकों ने भोपाल के पीरगेट चौराहे पर चक्काजाम किया. अभिभावकों का कहना है कि जब स्कूल लग ही नहीं रहे तो फिर फीस किस बात की. अभिभावकों का आरोप है कि जब से ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही है तो स्कूलों द्वारा फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
फीस ना देने पर छात्रों को स्कूल के ग्रुप से रिमूव कर दिया जा रहा है. ऐसे में छात्र और अभिभावक मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं. उसको लेकर कई बार स्कूल शिक्षा मंत्री जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं, बावजूद इसके स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है.