मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में अभिभावकों का प्रदर्शन, पीरगेट चौराहे पर किया चक्काजाम - भोपाल में फीस वसूली

निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में अभिभावकों ने भोपाल के पीरगेट चौराहे पर चक्काजाम किया. लंबे समय से फीस माफी की मांग को लेकर अभिभावक स्कूल शिक्षा विभाग के चक्कर काट रहे हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 5 महीने से स्कूल बंद हैं. ऐसे में छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से लगाई जा रही हैं. लेकिन निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं की फीस वसूली जा रही है.

Parents protest against the collection of fees by private schools in Bhopal
फीस वसूली को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 5, 2020, 6:44 PM IST

भोपाल।शासन के आदेशों के अनुसार निजी स्कूल केवल ट्यूशन फीस वसूल सकते हैं. लेकिन राजधानी के बड़े-बड़े स्कूलों द्वारा ऑनलाइन एक्टिविटी और ऑनलाइन कक्षाओं की फीस वसूली जा रही है. जिससे परेशान अभिभावकों ने आज राजधानी के पीर गेट चौराहे पर जमकर हंगामा किया.

फीस वसूली को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन

राजधानी के अलग-अलग स्कूलों से एकत्रित हुए अभिभावकों ने भोपाल के पीरगेट चौराहे पर चक्काजाम किया. अभिभावकों का कहना है कि जब स्कूल लग ही नहीं रहे तो फिर फीस किस बात की. अभिभावकों का आरोप है कि जब से ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही है तो स्कूलों द्वारा फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

फीस ना देने पर छात्रों को स्कूल के ग्रुप से रिमूव कर दिया जा रहा है. ऐसे में छात्र और अभिभावक मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं. उसको लेकर कई बार स्कूल शिक्षा मंत्री जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं, बावजूद इसके स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है.

अभिभावकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण संपूर्ण लॉकडाउन के चलते कई व्यवसाय बंद हो गए. ऐसे में अभिभावक आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में स्कूलों की फीस न दे पाना अभिभावकों के लिए बेहद मुश्किल है. अभिभावकों का कहना है कि जब शासन ने केवल ट्यूशन फीस देने की बात कही है, तो स्कूलों द्वारा केवल ट्यूशन फीस ही ली जानी चाहिए.

लेकिन स्कूल पूरे 5 महीने की फीस के लिए नोटिस भेज रहे हैं और जिन छात्रों की फीस जमा नहीं है, उन्हें स्कूल के ग्रुप से रिमूव कर दिया जा रहा है. ऑनलाइन कक्षाओं का आईडी पासवर्ड भी स्कूलों द्वारा ब्लॉक किया गया है. जिसके चलते छात्र और अभिभावक मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं.

अभिभावकों की सरकार से मांग है कि जिन स्कूलों द्वारा फीस वसूली की जा रही है उन पर कार्रवाई की जाए और छात्रों से केवल ट्यूशन फीस वसूली जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details