मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के सभी सरकारी स्कूलों में आयोजित हुई पेरेंट्स-टीचर मीटिंग, दूर होगा कम्युनिकेशन गैप

प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों की गतिविधियों से अवगत कराना है.

शासकीय स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग आयोजित

By

Published : Oct 20, 2019, 10:10 AM IST

Updated : Oct 20, 2019, 10:36 AM IST

भोपाल। बच्चों की गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराने और शिक्षक-अभिभावक में आपसी समन्वय बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें पेरेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान अभिभावकों को छात्रों की तिमाही परीक्षा की कॉपियां भी दिखाई गई. साथ ही अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया.

सरकारी स्कूलों में आयोजित हुई पेरेंट्स-टीचर मीटिंग
इस मीटिंग के दौरान छात्रों द्वारा स्कूल में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई. वहीं अभिभावकों ने कहा कि इस प्रकार की मीटिंग के जरिए वे सीधे शिक्षकों से संवाद कर रहे हैं.

जिससे उन्हें भी जानकारी मिल रही है कि स्कूल में उनके बच्चे किस तरह से पढ़ाई करते हैं. शासकीय कमला नेहरू गर्ल्स स्कूल की प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि इस प्रकार की बैठक आने वाले समय में बच्चों के लिए प्रभावशाली साबित होगी. साथ ही अभिभावकों और शिक्षकों में आ रहे हैं कम्युनिकेशन गैप भी दूर होंगे. हमारे स्कूल में हर महीने इस प्रकार की मीटिंग होती है. हालांकि शासन द्वारा शुरू की गई पहल सराहनीय है.

Last Updated : Oct 20, 2019, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details