हैदराबाद।पैराशूट पहनकर पैराग्लाइडिंग करना हर किसी के बस की बात नहीं है. इसके लिए सीने में जिगर और जिगर में दम होने बहुत जरूरी है. अक्सर पैराग्लाइडिंग वह लोग नहीं कर पाते, जिन्हें एक्रोफोबिया (यानि, जिन्हें ऊंचाई से डर लगता है) होता है. बीते दिनों अमेरिका में पैराग्लाइडिंग को लेकर एक घटना हुई है. पुलिस की ट्रेनिंग के दौरान पैराग्लाइडिंग करता हुआ एक सिपाही छत तोड़ते हुए सीधे रसोईघर में लैंड कर गया.
Paragliding: पैराशूट की ट्रेनिंग लेना पड़ा भारी, छत फाड़कर सैनिक ने रसोईघर में की लैंडिंग - पैराशूट से मौत
अमेरिका में पैराग्लाइडिंग को लेकर एक घटना हुई है. पुलिस की ट्रेनिंग के दौरान पैराग्लाइडिंग करता हुआ एक सिपाही छत तोड़ते हुए सीधे रसोईघर में लैंड कर गया.
रसोईघर में किया लैंड
न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक, यह घटना अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया की है. यहां एक ब्रिटिश सोल्डर की पैराशूट ट्रेनिंग चल रही थी. ट्रेनिंग के दौरान सिपाही ऐटासकैडेरो (Atascadero) क्षेत्र में ही एक घर की छत को तोड़ते हुए सीधे रसोईघर में लैंड कर गया. इस हादसे में सिपाही को गंभीर चोटें तो नहीं आई हैं, लेकिन वह घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
नहीं खुल पाया था पैराशूट
ऐटासकैडेरो पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि जब सिपाही लैंड कर रहा था, तो उसका पैराशूट गलती से खुल नहीं सका. इस वजह से यह हादसा हुआ. घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. वहीं मकान मालिक की मां ने बताया कि घर में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि छत टूट गई है और रसोई घर में छोटा-मोटा सामान टूटा है. बहरहाल पैराग्लाइडिंग को लेकर अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं.