भोपाल।शहरके करोद क्षेत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा की 5 दिवसीय शिव महापुराण कथा चल रही है, ऐसे में सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एमएलए रेस्ट हाउस के वीआईपी गेस्ट हाउस में पहुंचे, जहां प्रदीप मिश्रा ठहरे हुए हैं. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे मुलाकात की, इसके बाद मुख्यमंत्री अपने साथ ही पंडित प्रदीप मिश्रा को स्मार्ट सिटी स्थित पार्क में लेकर पहुंचे, यहां उन्होंने पौधारोपण किया. इस दौरान कथावाचक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह(पौधारोपण) करना जरूरी है.
पंडित प्रदीप मिश्रा से इसलिए मिलने पहुंचे सीएम:दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सोमवार यानी 12 जून को कथा में जाना था, लेकिन मुख्यमंत्री को कटनी से ही आने में समय लग गया था, जिस वजह से वह सोमवार को कथा में नहीं जा पाए और सोमवार को ही सतपुड़ा भवन में भीषण आग भी लग गई, जो मंगलवार तक भी जारी रही, इस वजह से मुख्यमंत्री व्यवस्थाओं के चलते मंगलवार को भी कथा में नहीं पहुंचे. ऐसे में आज बुधवार को खुद मुख्यमंत्री पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने रेस्ट हाउस पहुंचे थे, जहां प्रदीप मिश्रा रुके हैं. इसके बाद सीएम उन्हें अपने साथ लेकर पौधारोपण करने पहुंचे.