भोपाल। प्रदेश में विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी जोकि अपनी मांगों को लेकर 10 मई से हड़ताल पर जाने वाले थे. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखया था. ऐसे में अब आउटसोर्स कर्मचारियों को एक आदेश जारी कर कोरोना योद्धा में शामिल कर लिया गया है. उनकी अन्य मांगों पर भी सरकार विचार कर रही है। इसी के चलते आउटसोर्स कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली है, लेकिन वे अभी भी वे हाथ पर काली पट्टी बांध कर कार्य का बहिष्कार करेंगे, जब तक उनकी अन्य मांगे पूरी नहीं हो जाती.
ऊर्जा विभाग ने जारी किए निर्देश
दरअसल, ऊर्जा विभाग की ओर से समस्त जिला कलेक्टर को बिजली विभाग के कर्मचारियों को फ्रंट लाइन कर्मचारी मानकर योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश जारी कर दिए, किंतु अभी तक ऑउट सोर्स कर्मचारियों को संक्रमण होने पर नियमित और संविदा कर्मचारियों के समान अग्रिम राशि के भुगतान व इलाज के आदेश जारी नहीं किए गए है. ऐसे में संगठन की प्रदेशस्तरीय बैठक में सर्व सहमति से संगठन ने फैसला किया की सरकार की ओर से एक कदम बढ़ाया है.