भोपाल। स्कूल और कॉलेज के छात्रों को मौसम विभाग की कार्यप्रणाली और मौसम विभाग के यंत्रों से रूबरू कराने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन 23 मार्च को मनाये जाने वाले विश्व मौसम विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में किया गया है.
विश्व मौसम विज्ञान दिवस के मौके पर छात्रों को पर्यावरण में होने वाले बदलाव को लेकर किया गया जागरूक - भोपाल
स्कूल और कॉलेज के छात्रों को मौसम विभाग की कार्यप्रणाली और मौसम विभाग के यंत्रों से रूबरू कराने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन 23 मार्च को मनाये जाने वाले विश्व मौसम विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में किया गया है.
world meteorological day
मौसम विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्रों में मौसम में हो रहे बदलाव के जागरूकता लाने के लिए मौसम विभाग ने क्विज प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. साथ ही भोपाल मौसम विभाग में प्रदर्शनी भी लगाई गई है.
प्रतियोगिता में न केवल भोपाल बल्कि आस- पास के जिलों के स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया. मौसम विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब एक हजार छात्रों ने मौसम विभाग के कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की.