मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्याज ने निकाले लोगों के आंसू, 100 रुपए पर पहुंचे दाम - प्याज

आवक कम होने की वजह से प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिस वजह से राजधानी में बिकने वाला प्याज 60 रुपए से बढ़कर 100 रुपए तक पहुंच गया है.

onion-prices-rise-again
प्याज ने निकाले आंसू

By

Published : Nov 26, 2019, 1:51 PM IST

भोपाल। प्रदेश में प्याज के बढ़ते दाम लोगों के आंसू निकाल रहा है. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी प्याज के दामों में कमी आने के बजाय बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालत ये है कि राजधानी में बिकने वाला प्याज 60 रुपए से बढ़कर 100 रुपए पर पहुंच गया है.

व्यापारियों का कहना है कि आवक कम होने की वजह से प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह स्थिति अभी कुछ दिनों और इसी तरह रहने वाली है जब तक कि नया प्याज अन्य प्रदेशों से नहीं आता है. शहर में इज्तिमा के चलते 2 दिन कृषि उपज मंडी करोंद के बंद होने की वजह से भी यह स्थिति बन गई है. गोविंदपुरा, बिट्ठन मार्केट सहित शहर में लगने वाले दूसरे हाट बाजारों और सब्जी के ठेले पर 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक प्याज मिल रहा है.

प्याज ने निकाले आंसू

हाट बाजारों में सब्जी की दुकान लगाने वाले विक्रेताओं ने 80 से 100 रुपए प्रति किलो के भाव से प्याज बेचा है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में प्याज की आवक काफी कम हो रही है, जिसकी वजह से दामों में पिछले 5 दिनों में उछाल आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details