भोपाल। शहर के एक हॉस्पिटल से लापरवाही का मामला सामने आया है. कोलार गेस्ट हाउस निवासी तख्त सिंह की तबीयत खराब हो गई थी, तो उसे जयप्रकाश हॉस्पिटल लाया गया. यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा कर दिया. इस घटना की जानकारी लगते ही विधायक पीसी शर्मा भी मौके पर पहुंचे, तो डॉक्टर्स और विधायक के बीच तीखी बहस चलती रही. वहीं मृतक के परिजनों ने डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम पेशेंट को लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया था. कहा कि यहां आईसीयू रूम नहीं है. इसलिए दूसरा हॉस्पिटल लेकर जाओ. हमीदिया या अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर जाओ.
विधायक ने भी लगाए हॉस्पिटल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
जब युवक की तबीयत बिगड़ी, तो उसे जयप्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 2 घंटे के भीतर ही उसकी डेथ हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि उसकी डेथ न होती. डॉक्टरों ने जानबूझकर ही ऑक्सीजन हटा दिया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. परिजनों का ये भी आरोप है कि विधायक बार-बार डॉक्टर्स को फोन कर रहे थे, लेकिन कोई उनका फोन भी उठाने को तैयार नहीं था, जिसके चलते विधायक खुद यहां आ गए.