मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजनगर में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, कुल संख्या हुई 19 - anuppur corona news

अनूपपुर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मामला सामने आया है. जिले के राजनगर में भी कोरोना की दस्तक हो गई है.

Corona reaches the end of Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश के अंतिम छोर तक पहुंचा कोरोना

By

Published : Jun 3, 2020, 10:11 AM IST

अनूपपुर।जिले के अंतिम गांव राजनगर में भी करोना की दस्तक हो गई है. मंगलवार देर रात आयी 17 रिपोर्ट में से एक व्यक्ति के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है. यह युवक 26 मई को अनूपपुर के राजनगर पहुंचा था. हॉटस्पॉट से आने की वजह से एहतियातन युवक का सैम्पल 31 मई को जांच के लिए भेजकर क्वॉरंटीन सेंटर में शिफ़्ट कर दिया गया था.


कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद युवक को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर शिफ्ट कर दिया गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर एससी राय ने जानकारी दी है कि युवक का स्वास्थ्य स्थिर हैं. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस 16 और कुल 19 मामले आ चुके हैं. तीन व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है.

एसडीएम अमन मिश्रा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के भी सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजनगर के सुभाषनगर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और स्वास्थ्य दल कंटेनमेंट जोन के सभी नागरिकों की लगातार स्क्रीनिंग कर रहा है. बता दें कि अनूपपुर ज़िले में 5 कंटेनमेंट ज़ोन हैं. वहीं पूर्व में बनाए गए 2 कंटेनमेंट जोन को प्रतिबंध से मुक्त किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details