मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अव्यवस्था ने ली पांच मरीजों की जान, भोपाल में ऑक्सीजन-इंजेक्शन का अभाव! - mp news

भोपाल में बाते दिन 5 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया, वहीं मध्यप्रदेश में सरकार लगातार ये दावा कर रही है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, वहीं दूसरी ओर रोज ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों के मौत के ममाले सामने आ रहे हैं.

death due to lack of oxygen
प्रशासन अपने दावों पर फेल

By

Published : Apr 20, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 8:35 AM IST

भोपाल।शिवराजसरकार लगातार दावे कर रही है कि राजधानी भोपाल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है और रेमडिसिवर इंजेक्शन भी पर्याप्त है. लेकिन सरकार के इन दावों के उलट प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑक्सीजन की कमी से 5 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. पहली घटना पीपुल्स हाॅस्पिटल की है, जहां ऑक्सीजन की कमी से 5 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं एक महिला वकील की बहन कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई, जिसकी हालत पिछले तीन दिनों से बेहद गंभीर है. उसके परिजन प्रशासन से रेमडिसिवर इंजेक्शन के लिए मिन्नतें करते रहे, लेकिन उसे इंजेक्शन नहीं दिया गया. पिछले तीन दिनों में किसी भी जिम्मेदार ने फोन तक रिसीव नहीं किया.

  • पीपुल्स हाॅस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 5 मौतें

बताया जा रहा है कि पीपुल्स हाॅस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना के पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक हाॅस्पिटल में सुबह ऑक्सीजन की अचानक कमी हो गई. ऑक्सीजन की कमी से हाॅस्पिटल में मरीजों का हाल-बेहाल हो गया. ऑक्सीजन की कमी को लेकर परिजनों ने हाॅस्पिटल प्रबंधन से इसकी शिकायत की. बताया जाता है कि सोमवार सुबह ऑक्सीजन की एकदम कमी हो गई, जिससे करीब 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया. जबकि हाॅस्पिटल प्रबंधन ने ऑक्सीजन की कमी से इनकार किया है. पीपुल्स मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ. अनिल दीक्षित ने लिखित बयान में कहा है कि सुबह ऑक्सीजन के दवाब कम होने के कारण इसकी उपलब्धता में कुछ समय के लिए कमी आई थी, जिसको थोड़े ही समय में ठीक कर दिया गया था, जबकि लिखित बयान में उन्होंने ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबरों का खंडन नहीं किया है.

मेडिकल कॉलेज के 'मौत-वार्ड' में पति-पत्नी की गई जान, लगाया था खाली ऑक्सीजन मास्क

  • महिला वकील रेमडेसिविर के लिए तीन दिन भटकी

उधर भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन का पर्याप्त स्टाॅक के दावे किए गए, लेकिन महिला वकील की जान बचाने बहन 3 दिनों तक ड्रग इंस्पेक्टर से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के चक्कर काटती रही. आखिरकार महिला वकील पुष्पा मिश्रा ने दम तोड़ दिया. पुष्पा मिश्रा की बहन एडवोकेट लता मिश्रा ने बहन की जिंदगी बचाने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर केएल अग्रवाल से लेकर अपर कलेक्टर माया अवस्थी, अंकिता त्रिपाठी और कलेक्टर तक को कई बार काॅल किए, लेकिन उन्हें इंजेक्शन नहीं मिल सका. उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर केएल अग्रवाल को मैसेज कर बहन की जिंदगी की भीख तक मांगी. लेकिन साहब ने कहा वे खुद पाॅजीटिव हो गए हैं.

Last Updated : Apr 20, 2021, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details