कोटा से सकुशल लौटे भोपाल के 52 छात्र, सीएम शिवराज का जताया आभार
लॉकडाउन लागू होने के कारण कोटा में पढ़ाई कर रहे कई स्टूडेंट्स वहीं पर फंस गए थे, इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया था कि, मध्यप्रदेश के रहने वाले इन सभी छात्रों को वापस प्रदेश लाया जाए. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने बसें भेजकर सभी को वापस बुलाया.
भोपाल । देश में लॉकडाउन लागू होने के कारण राजस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं स्टूडेंट्स वहीं पर फंस गए थे, इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया था कि, प्रदेश के रहने वाले इन सभी छात्रों को वापस लाया जाए. मामला संज्ञान में आने के तत्काल बाद ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी बच्चों को वापस लाने की तैयारियां शुरू कर दी थीं. प्रदेश के सभी बच्चों को वापस लाने के लिए विशेष तौर पर बसों का इंतजाम किया गया था. इसके अलावा कुछ प्राइवेट वाहन भी इन सभी स्टूडेंट्स को लाने के लिए रवाना किए गए थे. जिला प्रशासन द्वारा सभी छात्रों की स्क्रीनिंग के पश्चात उनके अभिभावक के साथ घर भेज दिया गया.