भोपाल(Bhopal)।बिजली बिलों में गड़बड़ी और बिना सूचना विद्युत कटौती की शिकायतों पर लगाम लगाने के लिए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी मैदान में उतरेंगे. अधिकारी वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे और गड़बड़ी मिलने पर मौके पर ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा के मुताबिक विभाग की प्राथमिकता है कि उपभोक्ताओं को सही बिजली बिल मिले और गड़बड़ियों पर पूरी तरह से लगाम लगे.
बिजली बिलों में हो रही गड़बड़ी से मिलेगी निजात
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पिछले दिनों बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत और बिना सूचना विद्युत कटौती की शिकायत के बाद भोपाल के विद्या नगर सब स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था.मंत्री ने अधिकारियों को इस तरह की गड़बड़ियों पर लगाम लगाने की चेतावनी दी थी. मंत्री की चेतावनी के बाद अब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पदाधिकारी एक्शन में आ गए है.