मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री की चेतावनी के बाद एक्शन में अधिकारी , हर महीने होगा बिजली बिलों की समस्याओं का निराकरण

बिजली बिलों में गड़बड़ी और बिना सूचना विद्युत कटौती की शिकायतों पर लगाम लगाने के लिए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी अब एक्शन मोड में आ गए है. अब हर महीने बिजली से जुड़ी समस्याओं का निराकरण होगा. ताकि बिजली बिल में हो रही गड़बड़ियों को रोका जा सके.

Breaking News

By

Published : Jul 15, 2021, 6:45 AM IST

Updated : Jul 15, 2021, 7:53 AM IST

भोपाल(Bhopal)।बिजली बिलों में गड़बड़ी और बिना सूचना विद्युत कटौती की शिकायतों पर लगाम लगाने के लिए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी मैदान में उतरेंगे. अधिकारी वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे और गड़बड़ी मिलने पर मौके पर ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा के मुताबिक विभाग की प्राथमिकता है कि उपभोक्ताओं को सही बिजली बिल मिले और गड़बड़ियों पर पूरी तरह से लगाम लगे.

बिजली बिलों में हो रही गड़बड़ी से मिलेगी निजात

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पिछले दिनों बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत और बिना सूचना विद्युत कटौती की शिकायत के बाद भोपाल के विद्या नगर सब स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था.मंत्री ने अधिकारियों को इस तरह की गड़बड़ियों पर लगाम लगाने की चेतावनी दी थी. मंत्री की चेतावनी के बाद अब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पदाधिकारी एक्शन में आ गए है.

AIIMS डायरेक्टर और प्रज्ञा सिंह ठाकुर आमने सामने, डॉक्टर सरमन सिंह का पलटवार, बोले मुझे हटाने की साजिश रची जा रही है

हर महीने होगा बिजली बिलों की समस्याओं का निराकरण

गड़बड़ी को दूर करने के लिए हर महीने वृत्त कार्यालय, संभाग कार्यालय, जोन और वितरण केंद्र कार्यालयों पर औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने कहा है कि इस तरह का निरीक्षण हर माह किया जाएगा. अभियान के तहत देखा जाएगा कि उपभोक्ताओं को सही समय पर बिजली बिल मिल सके, सही बिल हो, ऑनलाइन बिल जनरेट हो, ऑनलाइन पेमेंट अपडेट हो. इसके अलावा ट्रांसफार्मर, बिजली कटौती नए कनेक्शन से जुड़ी तमाम शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण की जिम्मेदारी महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है. विद्युत वितरण कंपनी का कार्य क्षेत्र भोपाल, नर्मदा पुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग में है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details