भोपाल।कोरोना महामारी के बीच आज नर्स डे है. नर्स मेडिकल स्टाफ का वो अभिन्न अंग है जो अगर टीम में न हो तो डॉक्टरों को भी काम करने में कठिनाई हो सकती है. अस्पताल में जब भी मरीज पहुंचता है, तो सबसे पहले नर्सिंग स्टाफ ही उसका प्राथमिक उपचार करता है.
नर्सों की अहम भूमिका
मरीज के प्राथमिक उपचार से लेकर बड़ी से बड़ी सर्जरी में इनकी भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. यहां तक कि मरीज की तबीयत के बारे में पल-पल की जानकारी भी डॉक्टर को देना इनके ही जिम्मे होता है, इस कोरोना महामारी के संकट के समय में भी पूरा का पूरा नर्सिंग स्टाफ एक बार फिर फ्रंट लाइन में खड़ा होकर अपनी खुद की परवाह किये बिना मरीजों की देखरेख में लगा हुआ है.
कोविड-19 के अस्पतालों में बड़ा रोल
वहीं अगर बात राजधानी भोपाल की, की जाए तो यहां पर कोविड-19 के अस्पतालों में भी नर्सिंग स्टाफ अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है और इसे निभाते हुए पर करीब 7-10 महिला नर्स कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं, पर इनका हौसला अब भी बरकरार है और सभी लगातार मरीजों को कोरोना वायरस से लड़ने में मदद कर रही हैं. इस कठिन दौर में आज जब पूरी दुनिया इंटरनेशनल नर्स डे के मौके पर इन नर्सों का शुक्रिया अदा कर रही है, तो वहीं नर्सों ने भी बिना अपनी फिक्र किए मरीजों की दिन- रात सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म मान लिया है.
कोविड-19 को लेकर नर्सों का संदेश नर्सों का आम लोगों के लिए संदेश
राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोविड-19 के वार्ड में ड्यूटी कर रही नर्सों ने भी आज के दिन सभी के लिए संदेश भेजा है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि, जिस तरह से हम सभी नर्सों ने कोरोना वायरस को हराने का प्रण लिया है और हम अपने घर परिवार को छोड़कर अपना काम कर रही हैं. उसी तरह आप सब आम लोग भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और घर में रहें. ताकि कोरोना से जंग जीत सके.
घर परिवार की फिक्र के बिना ड्यूटी
नर्सिंग स्टाफ इस समय किन कठिन हालातों में काम कर रहा है, इस बारे में भोपाल नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष धनराज सागर ने बताया कि, नर्सिंग कर्मी इस वक्त डॉक्टरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. मरीजों की देखभाल से लेकर सर्वे और सैंपलिंग में नर्सें लगी हैं. इस महामारी के समय अपने घर परिवार की फिक्र किए बिना इस जंग में लगी हुई हैं. भोपाल में कई ऐसे नर्सें हैं, जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं. पर मरीजों की जरूरत, उनकी देखभाल नर्सों की प्राथमिक है. इसलिए सब अपना फर्ज निभा रहे हैं.
बता दें कि, नर्सिंग प्रोफेशन की जनक माने जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन के अवसर पर हर साल पूरी दुनिया में नर्सिंग स्टाफ को धन्यवाद देने के लिए इंटरनेशनल नर्सेज -डे मनाया जाता है. ताकि दुनिया इनके काम को जाने सराहना करे.