भोपाल। अपनी मांगों को लेकर प्रदेश में आंदोलन कर रहा नर्सिंग स्टाफ सोमवार से आंशिक तौर पर काम बंद रखेगा. आंदोलन का दूसरा चरण सोमवार से शुरु होने जा रहा है. इस दूसरे चरण में प्रांतीय नर्सेज एसोसिएशन सरकार के खिलाफ और आक्रामक रूख अख्तियार करने का फैसला ले चुका है. एसोसिएशन ने चेताया है कि सोमवार से काम आंशिक तौर पर ठप रहेगा और सरकार को जगाने के लिए कई जगह ढोलक मंजीरे बजाए जाएंगे. ऐसे में सरकार अगर उनसे संवाद स्थापित करती है तो वह 25 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला बदल सकते हैं नहीं तो 25 जून से हड़ताल पर जाने को सभी बाध्य होंगे.
सोमवार से आंशिक रुप से काम बंद दूसरे चरण में हड़ताल
नर्सिंग एसोसिएशन अपनी हड़ताल को लेकर अब सोमवार से दूसरे चरण का आगाज करने जा रही है. दूसरे चरण में कई तरह के आयोजन कर नर्सिंग स्टाफ सरकार का ध्यान आकर्षित करेगा. पहले चरण में नर्सों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था तो वहीं सोमवार से दूसरे चरण की शुरुआत का अंदाज अलग होगा. मध्य प्रदेश प्रांतीय नर्सेज एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजू मेश्राम ने चेतावनी दी कि 25 तारीख से नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा. पहले चरण में जहां काली पट्टी बांधकर काम किया गया था वहीं दूसरे चरण की तैयारी भी पुख्ता है.
नर्सों ने काली पट्टी बांधकर किया काम, चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
एसोसिएशन सरकार के उदासीन रवैए से नाराज है. पदाधिकारियों का कहना है कि वो पिछले कई सालों से लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों में अभी तक कोई जूं नहीं रेंगी है. आरोप है कि नर्सिंग स्टाफ कोविड में भी लगातार काम करते हुए संक्रमित हुआ, कई के परिवार में लोगों की मृत्यु हो गई लेकिन इसके बावजूद सरकार इनके प्रति संवेदनशील नहीं है.