मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ई-टेंडर घोटाला: वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी के परिजनों को EOW ने जारी किया नोटिस

ई-टेंडर घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी के परिजनों से भी पूछताछ करेगी. जिसके लिए परिजनों को नोटिस जारी किया गया है.

EOW ने जारी किया नोटिस

By

Published : Aug 2, 2019, 2:50 PM IST

भोपाल। ई-टेंडर घोटाले मामले में अब ईओडब्ल्यू की टीम बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निजी सहायक वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी के परिजनों से भी पूछताछ करेगी. ईओडब्ल्यू ने दोनों के परिजनों को नोटिस जारी कर तलब किया है. पूछताछ के बाद वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी की बेनामी संपत्ति का ब्यौरा इकट्ठा किया जाएगा.

ईओडब्ल्यू ने जारी किया नोटिस


ई-टेंडर घोटाले में फंसे वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी के परिजनों से पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू ने उन्हें नोटिस जारी किया है. अब दोनों की बेनामी संपत्ति को लेकर परिजनों से भी पूछताछ होगी. बताया जा रहा है कि ई-टेंडर घोटाले के दौरान दोनों ने काफी संपत्ति अर्जित की है. हाल ही में ईओडब्ल्यू की टीम ने वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी के निवास पर सर्चिंग की थी, जिसमें ईओडब्ल्यू के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं. दोनों ने अपने परिजनों और करीबी रिश्तेदारों के नाम पर कई संपत्तियां खरीद रखी हैं.


फिलहाल ईओडब्ल्यू की टीम वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. अब उनके परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी. निर्मल अवस्थी के ससुराल वालों को भी नोटिस जारी कर तलब किया गया है. माना जा रहा है कि दोनों के परिजनों से पूछताछ के बाद दोनों की करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details