मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप से कांग्रेस आईटी सेल का कोई लेना-देना नहीं, ये सब अफवाह है: मंत्री पीसी शर्मा

प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि हनी ट्रैप मामले का कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है. इसको पुलिस देख रही है और ब्लैकमेलिंग करने वाले लोगों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा.

हनी ट्रैप में कांग्रेस का कोई भी नहीं

By

Published : Sep 19, 2019, 4:59 PM IST

भोपाल। हनी ट्रैप में पकड़ी गई महिला के मामले को लेकर अब मध्यप्रदेश की सियासत भी गरमा गई है. प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि हनी ट्रैप मामले का सरकार से कोई लेना- देना नहीं है. इसको पुलिस देख रही है और ब्लैकमेलिंग करने वाले लोगों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वो किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े क्यों ना हो.

हनी ट्रैप में कांग्रेस का कोई भी नहीं

हनी ट्रैप मामले में कांग्रेस आईटी सेल से जुड़ी एक महिला का भी नाम सामने आ रहा था. इस पर पल्ला झाड़ते हुए मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति इस मामले से जुड़ा हुआ नहीं है, ये सब अफवाह है.

एटीएस और भोपाल पुलिस ने बुधवार रात राजधानी के अलग-अलग इलाकों से तीन युवतियों को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि ये युवतियां हनी ट्रैप कर आईएएस-आईपीएस और बड़े अधिकारियों समेत राजनेताओं को अपने जाल में फंसाती थीं और फिर अश्लील वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने का काम करती थीं. एटीएस-इंदौर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details