पलवल: एनएच-19 स्थित अटोहां मोड़ गांव पर चल रहा किसानों का धरना 27 वें दिन भी जारी रहा. इसके साथ ही किसान नौ दिनों से भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं. नौवें दिन भी 11 किसान सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे. इस दौरान भोपाल से आए लोगों ने भी किसानों के समर्थन में भूख हड़ताल की.
बता दें कि एमपी और बुंदेलखंड के किसान पिछले 27 दिनों से पलवल के एनएच-19 पर धरने पर बैठे हैं. किसानों की मांग है कि कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और एमएसपी पर कानून बनाया जाए. वहीं भूख हड़ताल पर बैठे भोपाल के लोगों ने कहा कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक वो धरनास्थल से नहीं हटेंगे.
किसानों ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में आंदोलन को और भी ज्यादा तेज किया जाएगा. जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता वो पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं. चाहे समय कितना भी लगे. मोदी सरकार को उनकी मांगों पर ना सिर्फ विचार करना होगा, बल्कि उन्हें मानना भी पड़ेगा.
ये भी पढ़िए: पलवल:धरने पर बैठे बुंदेलखंड के किसान नेता की सेहत बिगड़ी, ICU में भर्ती
पलवल में रोक दिया था किसानों को
गौरतलब है कि पलवल पुलिस ने मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड से दिल्ली जा रहे किसानों को पलवल में रोक दिया था. पुलिस ने किसानों को केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के पास रोका था, जिसके बाद किसान यहीं धरने पर बैठ गए. बीते कई दिनों से किसान यहां धरना दे रहे हैं. इसके अलावा अब किसानों की ओर से भूख हड़ताल भी शुरू की गई है.