भोपाल। राजधानी भोपाल में NIA और STF की संयुक्त कार्रवाई में PFI के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मध्यप्रदेश में गिरफ्तार किए गए सदस्यों को आज देर शाम राजधानी भोपाल के जिला न्यायालय के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से अदालत द्वारा तीनों आरोपियों को 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया. मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्यों पर लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई.
तीनों को अलग-अलग जगह से किया अरेस्टः आज गिरफ्तार किए गए पीएफआई के तीन और सदस्यों को मध्यप्रदेश में अलग-अलग जगह से अरेस्ट किया गया है. धार से गुलाम रसूल शाह को गिरफ्तार किया गया है. गुलाम रसूल संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के संपर्क में था. रसूल पर मध्यप्रदेश में भ्रमण कर जिहाद के लिए मुस्लिम युवाओं को उकसाने का आरोप है. वही गुलाम नबी उर्फ साजिद खान को भोपाल से किया गया गिरफ्तार किया गया है. गुलाम नबी इंदौर का रहने वाला है. गुलाम नबी पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरी वाले का बेहद करीबी बताया जा रहा है. गुलाम नबी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. इसके अलावा तीसरे आरोपी परवेज खान को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है. यह भी मध्यप्रदेश की घटनाओं में वांछित था.
MP: PFI के 12 सदस्यों को भोपाल कोर्ट ने भेजा जेल, एक सदस्य 2 दिन की ATS रिमांड पर
पीएफआई के लिए निभाते सक्रिय भूमिकाः प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया (PFI) के पदाधिकारियों को एसटीफ भोपाल ने गिरफ्तार किया है. जिसमें आरोपी गुलाम रसूल शाह पुत्र अब्दुल शाह उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम बांकानेर तहसील मनावर जिला धार मप्र. और साजिद खान उर्फ गुलाम नबी पुत्र गुलाम मुस्तफा खान उम्र 56 वर्ष निवासी इंदौर शामिल हैं. यह पीएफआई इंदौर जिला कमेटी का सक्रिय सदस्य होकर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सीधे सम्पर्क में था. मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर सदस्यों को धार्मिक उपदेश देकर पीएफआई की विचारधारा से प्रेरित करने का कार्य कर रहा था. आरोपी गुलाम नबी उर्फ साजिद खान निवासी जूना रिसाला इंदौर PFI का वरिष्ठ सक्रिय सदस्य है. यह मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाला के साथ आर्थिक गतिविधियों का कार्य देखता था. साथ ही PFI के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सीधे सम्पर्क में रहकर संगठन के कार्यक्रमों के दौरान भड़काऊ भाषण देता था.
PFI की जासूस महिला कोर्ट में पेश, पुलिस को मिली 3 दिन की रिमांड
औरंगाबाद जेल से लाया गया परवेज खानः आरोपी परवेज खान पुत्र मुजम्मिल खान, उम्र 30 वर्ष निवासी औरंगाबाद-महाराष्ट्र को उक्त प्रकरण में संलिप्त पाये जाने पर प्रोडक्शन वारंट पर औरंगाबाद जेल से लाकर न्यायालय में पेश किया गया था. यह वर्ष 2017 में तत्कालीन डिस्ट्रिक्ट औरंगाबाद-महाराष्ट्र में नासिर नदवी के माध्यम से महाराष्ट्र PFI से जुड़ा था. जिसे वर्ष 2019 में औरंगाबाद का डिस्ट्रिक्ट सीक्रेटरी नियुक्त किया गया था. इसके पश्चात पुणे में कोर्स करने के बाद वर्ष 2021 में इसे सम्पूर्ण महाराष्ट्र का इंचार्ज बना दिया गया था. आरोपी परवेज PFI के रीजनल प्रोजेक्ट इंचार्ज हैदर, निवासी कर्नाटक के साथ मध्यप्रदेश में कई बार Instructor का कोर्स कराने के लिए आता रहा था. न्यायालय द्वारा दिनांक 8.2.2023 तक सभी को पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.