मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर - एमपी की बड़ी खबरें

10 अगस्त की सभी बड़ी खबरों पर एक नजर, आपको यहां देश-प्रदेश की सभी बड़ी खबरें मिलेंगी.

news  today
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Aug 10, 2020, 6:25 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 6:46 AM IST

पीएम मोदी आज करेंगे सबमरीन केबल परियोजना का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, इससे देश के अन्य हिस्सों के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज और अधिक विश्वसनीय मोबाइल व लैंडलाइन दूरसंचार सेवाएं मिल सकेंगी. प्रधानमंत्री कार्यलय ने ट्विटर पर सबमरीन केबल के उद्घाटन से संबंधित जानकारी दी है.

पीएम मोदी आज करेंगे सबमरीन केबल परियोजना का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आज 'आत्म निर्भर भारत' की शुरूआत करेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 'आत्म निर्भर भारत' सप्ताह की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे का समय तय किया गया है. दरअसल आत्मनिर्भरता बढ़ाने के मकसद से रक्षा मंत्रालय 101 से ज्यादा वस्तुओं पर आयात पर प्रतिबंध लगाएगा. इन वस्तुओं की सूची रक्षा मंत्रालय ने सभी संबंधित पक्षों से कई दफा परामर्श करने के बाद तैयार किया है.

राजनाथ सिंह आज 'आत्म निर्भर भारत' की शुरूआत करेंगे.

यूजीसी के खिलाफ छात्रों की याचिका पर SC आज करेगा सुनवाई

यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों को अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितंबर तक आयोजित करवाने का निर्देश दिया था. इसके लिए दिशा र्देश भी जारी कर दिए गए हैं, जिसका कई राज्य विरोध कर रहे हैं. यूजीसी के फैसले का 31 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके विरोध किया है. इस मामले पर सोमवार को सुप्रीम में सुनवाई होगी.

SC आज करेगा सुनवाई

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज पहुंचेंगी भोपाल

मध्यप्रदेश की प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज विशेष प्लेन से भोपाल पहुंचेंगी, राजभवन में निर्मित 40 कर्मचारी आवासों का लोकार्पण करेंगी. प्रत्येक आवास में एक हॉल, किचन, स्टोर, लैट-बाथ और वॉश एरिया है. परियोजना में पार्क, पार्किंग और बाल उद्यान की व्यवस्था भी की गई है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल दौरे पर

आज प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं सीएम शिवराज सिंह

कोरोना से जंग जीत चुके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, उनकी बॉडी में कोरोना के एंटीबॉडी डेवलेप हो गए होंगे और वह जल्द ही प्लाज्मा डोनेट करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि, आज ही सीएम शिवराज सिंह चौहान प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं.

आज प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं सीएम शिवराज सिंह

आज से तीन दिन की हड़ताल पर रहेंगे ट्रांसपोर्ट मालिक

परिवहन विभाग की चौकियों से हो रहे भ्रष्टाचार और मध्यप्रदेश में डीजल पर लग रहे सबसे ज्यादा वैट समेत अन्य मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के सात लाख ट्रक समेत ट्रांसपोर्टर्स आज से 12 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगे.

हड़ताल पर रहेंगे ट्रांसपोर्ट मालिक

सचिन पायलट पर कांग्रेस ले सकती है कोई फैसला

राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से बड़ा सियासी संदेश निकला है. पायलट कैंप के लिए कांग्रेस के दरवाजे अब लगभग बंद बताए जा रहे हैं. इस बैठक में विधायकों ने सचिन पायलट सहित बागियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिस पर आज कोई फैसला हो सकता है.

सचिन पायलट पर कांग्रेस ले सकती है कोई फैसला

आज तय हो सकती है कब होगी भारत-पाक की बैठक

भारत और पाकिस्तान में इंडस वाटर कमीशन की बैठक को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. कोरोना महामारी को लेकर भारत ने पाकिस्तान के सामने वर्चुअल मीटिंग का प्रस्ताव रखा है, लेकिन पाकिस्तान अटारी बॉर्डर पर मीटिंग करने की बात पर अड़ा हुआ है. जल्द ही इस पर फैसला आने की संभावना जताई जा रही है.

आज तय हो सकती है कब होगी भारत-पाक की बैठक

आज फिर होगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और शौविक की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को समन भेजा है. इन सभी से आज फिर पूछताछ होगी.

आज फिर होगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

मौसम विभाग का आज से 2 दिन के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में आज से अगले दो दिनों तक के लिए अलर्ट जारी किया है. पटना, गया, बेगूसराय, नालंदा, मुजफ्फरपुर समेत 18 जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार के दक्षिणी हिस्से में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. तेज हवा चलने की उम्मीद है.

मौसम विभाग का आज से 2 दिन के लिए अलर्ट जारी
Last Updated : Aug 10, 2020, 6:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details