भारत-चीन के बीच कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता
पूर्वी लद्दाख के चुशूल में आज भारत और चीन के बीच कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता होगी. वार्ता मुख्य रूप से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर केंद्रित होगी.
इकोनॉमिक रोड कॉरिडोर का उद्घाटन
नितिन गडकरी आज सुबह 11 बजे 20 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट इकोनॉमिक रोड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.
राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज सुबह 10 बजे फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक जयपुर में होगी.
कोरोना मरीजों के लिए 'एम्बुलेंस सेवा' का उद्घाटन
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष, मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव, हरमीत सिंह कालका आज सुबह 10.30 बजे गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में गुरू हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर कोरोना मरीजों के लिए 'एम्बुलेंस सेवा' का उद्घाटन करेंगे.
भारतीय व्यापार संघ के अध्यक्ष के. हेमलता का आज लाइव सत्र
"रेलवे निजीकरण- लोगों पर प्रभाव" भारतीय व्यापार संघ (सीटू) के अध्यक्ष के. हेमलता आज 'रेलवे निजीकरण का लोगों पर प्रभाव' पर एक लाइव सत्र को संबोधित करेंगे.
छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक
रायपुर में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक होगी. इस बैठक में शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर फैसला हो सकता है. जिसके तहत दो साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को संविलियन दिया जा सकता है. इसके अलावा कैबिनेट में गोबर खरीदी के दाम पर भी चर्चा होगी और इसकी कीमत तय हो सकती है.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का हरिद्वार दौरा
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान हरीश रावत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही संतों से मुलाकात करेंगे और हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में बह रही गंगा को लेकर स्केप चैनल के फैसले को बदलने की मांग करेंगे.
सीएम शिवराज का देवास दौरा
आज सीएम शिवराज सिंह चौहान देवास का दौरा करेंगे. यहां वे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
भोपाल में लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन की बैठक
भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की आज बैठक होगी. बैठक में लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जा सकता है.