मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश और ठंड के साथ हो सकती है नए साल की शुरूआत, मौसम विभाग का अनुमान

प्रदेश में नए साल की शुरुआत में इस बार कड़ाके की ठंड के साथ बारिश देखने मिल सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.

new-year-will-start-with-rain-and-cold-in-bhopal
कई जिलों में ठंडी हवाओं का देखने मिलेगा असर

By

Published : Dec 26, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 9:58 PM IST

भोपाल। नए साल के मौके पर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश देखने को मिलेगी. ऐसी मौसम विभाग ने संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिन तक सर्दी का प्रदेश में ऐसा ही असर देखने को मिलेगा. उसके बाद नए साल तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

कई जिलों में ठंडी हवाओं का देखने मिलेगा असर

बता दें कि 4 साल बाद क्रिसमस में शहर में इतनी ठंड पड़ी है. दिन और रात के तापमान में सिर्फ 5.8 डिग्री का ही अंतर बचा है. शहर में सुबह से ही ठंडी हवा चल रही है. इसके अलावा सबसे कम तापमान 5 डिग्री के आसपास दतिया में दर्ज किया गया है. वही भोपाल मे सबसे कम तामपान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

30 और 31 दिसंबर के आसपास जो इलाके राजस्थान से सटे हुए हैं, खासकर मंदसौर, नीमच में बारिश होने की संभावना जताई है. फिलहाल सबसे ज्यादा कोहरे और ठंड का असर ग्वालियर, चंबल संभाग के साथ-साथ रीवा और सागर संभाग में देखने को मिल रहा है. इन इलाकों में ज्यादा कोहरे का कारण पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी है. जिससे मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाओं का असर देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Dec 26, 2019, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details