भोपाल| मध्यप्रदेश में लगातार साइबर ठगी की घटना बढ़ती जा रही है. जहां एक ओर सोशल मीडिया लोगों को एक-दूसरे से जोड़ता है, तो वहीं क्रिमिनल माइंडेड लोगों के लिए शिकार ढूंढने का माध्यम भी बनता जा रहा है. वहीं लोग कई तरह के एप्स और वेबसाइट पर भी लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.
पुलिस के शिकंजे में फर्जी आर्मी जवान राजधानी में OLX पर ठगी की वारदात का खुलासाराजधानी के साइबर सेल ने कुछ इसी तरह के मामले में एक व्यक्ति को जयपुर से गिरफ्तार किया है, जो खुद को आर्मी का जवान बताकर OLX के माध्यम से लोगों को ठगने का काम कर रहा था. आरोपी का नाम गजेंद्र सिंह है, जो जयपुर का रहने वाला है. फिलहाल साइबर पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ जारी है. डीजी ने बताया इस मामले को लेकर एसआईटी भी गठित की गई है.आर्मी का जवान बताकर करता था ठगीसाइबर सेल के स्पेशल महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि जबलपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को आर्मी का जवान बता रहा था और लोगों को ठगने का काम करता था. उन्होंने बताया कि प्रदेश में साइबर अपराध से संबंधित अब तक 111 मामले सामने आए हैं, जिसमें 50 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की जा चुकी है और ऐसे गिरोह सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर लगातार सक्रिय बने हुए हैं.ऐसे देते हैं ठगी को अंजामइस मामले में महानिदेशक का कहना है कि आपराधिक गिरोह OLX पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन पोस्ट करते हैं और जब कोई उन्हें संपर्क करता है, तब ये लोग खुद को आर्मी का जवान बताकर उनका भरोसा आसानी जीत लेते हैं, फिर ये लोग अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर अपना मोबाइल नंबर कंपनी से बंद करा लेते हैं, जिसके बाद यह गिरोह नए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.साइबर सेल के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि OLX को साइबर सेल की तरफ से एक नोटिस भेजा जाएगा, जिसमें कैसे लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर घटना को अंजाम देते हैं, पूछा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के कई गिरोह मध्यप्रदेश में सक्रिय हैं, जिसकी जांच में साइबर पुलिस जुट गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने अब तक 2 लाख 25 हजार रुपए की ठगी की है.