भोपाल(bhopal)। कोरोना के नया डेल्टा प्लस वेरिएंट (delta plus variant) खतरा बढ़ गया है देश में इसके लगातार मामले सामने आ रहे हैं. भोपाल में भी एक 65 वर्षीय महिला में इसके लक्षण मिले हैं. इधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग(vishwas sarang) ने कहा है की महिला का इलाज चल रहा है. उसे पहले ही वैक्सीन लग चुकी है.
राजधानी में सामने आया डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस
डेल्टा प्लस वैरिएंट के देश में अभी बहुत कम मामले सामने आए हैं. लेकिन संक्रमण बढ़ने में देर नहीं लगती. इस पर मानोक्लोनल एंटीबॉडी से भी फायदा नहीं होता. भोपाल के बरखेड़ा पठानी में रहने वाली 65 वर्षीय महिला में इसके लक्षण मिले हैं. स्वास्थ्य टीम इस पूरे मामले की जांच कर रहे है. इधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है एनसीडीसी में जो सैंपल गए थे एक रिपोर्ट में नया वेरिएंट मिला है जिसकी स्टडी की जा रही है.प्रदेश में लगातार टेस्टिंग की जा रही है. जिससे नए वेरिएंट के बारे में पता चल सके. एनसीडीसी ने सूचना दी है बरखेड़ा पठानी क्षेत्र की 65 वर्षीय महिला में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है. महिला का इलाज चल रहा है. मरीज को वैक्सीन भी लग चुकी है.
मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को बताया गद्दार, कहा- खाते हिंदुस्तान की, गाते पाकिस्तान की