भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में अब तक भू-माफियाओं और असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा की गई 23,000 एकड़ सरकारी भूमि को मुक्त कराया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 215 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारें ऐसे असामाजिक तत्वों का समर्थन करती थीं. कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि गुंडागर्दी, दादागीरी करके जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों से जमीन मुक्त कराकर हम उस पर गरीबों के लिए मकान बनाने का कार्य कर रहे. सज्जनों के लिए मैं फूल से भी कोमल, लेकिन दुर्जनों के लिए वज्र से कठोर हूं.
खाली जमीन पर बनेंगा गरीबों का घर:सीएम के मुताबिक भोपाल के नीलबड़ क्षेत्र में असामाजिक तत्वों से मुक्त 40 एकड़ भूमि का उपयोग अब गरीबों के लिए घर बनाने के लिए किया जाएगा. 1 जनवरी से विशेष अभियान चलाया जाएगा. यह मुक्त भूमि बेघर गरीब लोगों को घर बनाने के लिए दी जाएगी. और यह अभियान जारी रहेगा. जिनके पास गांव में रहने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें मुफ्त आवास मुहैया कराया जायेगा. अगले वर्ष 4 जनवरी से शुरू होने वाले अभियान में प्राप्त आवेदनों के आधार पर लीज मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना के तहत खाली पड़ी जमीन गरीबों को आवंटित की जाएगी.
बेटियों को बुरी नजर से देखा तो चलेगा बुलडोजर:मध्यप्रदेश में हमने तय किया कि बहन, बेटी को गलत नजर से देखने वाले, दुराचार करने वाले केवल जेल नहीं जायेंगे, बल्कि उनके घरों पर बुलडोजर भी चलेगा. 4 जनवरी को मैं अभियान शुरू कर रहा हूं. मुख्यमंत्री आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में गरीबों को फ्री में रहने की जमीन का पट्टा देकर जमीन दी जाएगी. जनता को अपने अधिकारों के लिए दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है. हमने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया और उसके अंतर्गत भोपाल के हर वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों में भी शिविर लगाकर नए 37 हजार हितग्राहियों के नाम जोड़े.
कमलनाथ-दिग्विजय ने की CM से मुलाकात, कहा- भूपेन्द्र का बंगला मैंने बचाया, दिग्गी बोले-अभी लोगों को नहीं पता है हनीट्रैप की सच्चाई
कांग्रेस ने छीना गरीबों का हक:सीएम शिवराज बोले कि यह गरीबों की सरकार है. क्षेत्र के 76 गांवों के घरों में पाइपलाइन बिछाकर नल से जल पहुंचाने का काम हम करेंगे. इससे मेरी बेटियों का पानी भरने में अब समय व्यर्थ नहीं होगा. कांग्रेस गरीबों के हक छीनती थी. हमारी सरकार ने गरीब का हक गरीब को देने का काम किया. मुफ्त राशन, उज्ज्वला रसोई गैस से लेकर आयुष्मान कार्ड तक जितनी भी योजनाएं हैं, घर-घर जाकर लाभ देंगे. मेरे बेटा-बेटियों, मध्यप्रदेश की धरती पर हमने तय कर दिया है कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में कराई जाएगी.