भोपाल। महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में भोपाल पहुंचे. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने किसी भी वादे पर जवाब देने को तैयार नहीं है और सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है.मोदी सरकार ये बताने को तैयार नहीं है कि अच्छे दिन कहां है.
पीएम पर पूछा सवाल क्यों टाल गए भुजबल, क्या राहुल पर नहीं है भरोसा?
नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी पर सवाल उठाए जाने के मामले पर कहा कि राजीव गांधी पर लगे आरोपों को बीजेपी भी साबित नहीं कर सकी है.
नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी पर सवाल उठाए जाने के मामले पर कहा कि राजीव गांधी पर लगे आरोपों को बीजेपी भी साबित नहीं कर सकी है. भोपाल से बीजेपी के उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारे जाने के मामले में छगन भुजबल ने कहा कि उन्होंने हेमंत करकरे को लेकर जिस तरह का बयान दिया था वह बेहद ही आपत्तिजनक था. हेमंत करकरे ने पूरी जांच के बाद ही प्रज्ञा को गिरफ्तार किया था. शहीद हेमंत करकरे देश के पुलिस अधिकारियों के सम्मानीय रहे हैं और प्रज्ञा ने जिस तरह से उन पर आरोप लगाया है उससे पूरे देश को ठेस पहुंची है.
छगन भुजबल ने कहा कि बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन इस बार मोदी की सरकार नहीं बनेगी हालांकि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन तय करेगा कि देश की कमान कौन संभालेगा.