भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. कल भी राजधानी सहित प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है, ऐसे में माना जा रहा है कि गर्मी के लिए लिहाज से जहां इस समय तापमान का पारा 44 और 45 डिग्री से पार होना चाहिए, वहीं तापमान गिरकर 38 और 39 डिग्री के बीच में आ गया है. प्रदेश में गर्मी के लिहाज से खजुराहो, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और ग्वालियर में भी इस साल तापमान में बहुत अधिक तेजी देखने को नहीं मिल रही है, प्रदेश में एक साथ कई वेदर सिस्टम सक्रिय हैं और ऐसे में 29 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से जून के प्रथम सप्ताह तक प्रदेश में मौसम लगातार करवट लेता रहेगा.
प्रदेश में कब से शुरू होगा मानसून:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तीन वेदर सिस्टम सक्रिय हैं, जिसकी वजह से दिन में गर्मी और शाम होते-होते तक मौसम में बदलाव आ जाता है. दिन में जहां पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है, वहीं शाम होते-होते प्रदेश में अधिकांश जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने वाली हवा तापमान का पारा गिरा देती है. कल भी राजधानी सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि अप्रैल में हुई लगातार बारिश में पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसकी वजह से प्रदेश में गर्मी के दिन कम हो गए हैं. इसके बाद भी मध्य प्रदेश में बारिश सामान्य रहेगी. 10 जून के आसपास प्रदेश में मानसून आने की संभावना है, लेकिन इसके पहले 4 या 5 जून से प्री मानसून एक्टिविटी भी मध्य प्रदेश के मौसम में देखी जाएगी. प्रदेश में आज भी राजधानी सहित नर्मदापुरम संभाग, जबलपुर संभाग, ग्वालियर चंबल संभाग में भी बारिश की संभावना जताई गई है, इसके साथ ही कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है.