मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में आज फिर बरसेंगे बादल, जानिए कब से शुरू होगा मानसून

MP Weather Today: राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है, इसके अलावा मौसम खराब होने पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. फिलहाल आइए जानते हैं इस बार कब से शुरू होगा मानसून-

MP Weather Update
एमपी में आज का मौसम

By

Published : May 27, 2023, 1:44 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. कल भी राजधानी सहित प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है, ऐसे में माना जा रहा है कि गर्मी के लिए लिहाज से जहां इस समय तापमान का पारा 44 और 45 डिग्री से पार होना चाहिए, वहीं तापमान गिरकर 38 और 39 डिग्री के बीच में आ गया है. प्रदेश में गर्मी के लिहाज से खजुराहो, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और ग्वालियर में भी इस साल तापमान में बहुत अधिक तेजी देखने को नहीं मिल रही है, प्रदेश में एक साथ कई वेदर सिस्टम सक्रिय हैं और ऐसे में 29 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से जून के प्रथम सप्ताह तक प्रदेश में मौसम लगातार करवट लेता रहेगा.

प्रदेश में कब से शुरू होगा मानसून:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तीन वेदर सिस्टम सक्रिय हैं, जिसकी वजह से दिन में गर्मी और शाम होते-होते तक मौसम में बदलाव आ जाता है. दिन में जहां पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है, वहीं शाम होते-होते प्रदेश में अधिकांश जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने वाली हवा तापमान का पारा गिरा देती है. कल भी राजधानी सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि अप्रैल में हुई लगातार बारिश में पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसकी वजह से प्रदेश में गर्मी के दिन कम हो गए हैं. इसके बाद भी मध्य प्रदेश में बारिश सामान्य रहेगी. 10 जून के आसपास प्रदेश में मानसून आने की संभावना है, लेकिन इसके पहले 4 या 5 जून से प्री मानसून एक्टिविटी भी मध्य प्रदेश के मौसम में देखी जाएगी. प्रदेश में आज भी राजधानी सहित नर्मदापुरम संभाग, जबलपुर संभाग, ग्वालियर चंबल संभाग में भी बारिश की संभावना जताई गई है, इसके साथ ही कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें:

एमपी के अगले 24 घंटे के मौसम का हाल:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में आगामी 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ हल्की गति से बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग में मौसम खराब होने पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है, माना जा रहा है कि मौसम खराब होने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details