अबकी बार 200 पार! भोपाल पहुंचते ही BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत, गद-गद हुए नड्डा ने कही ये बात
भोपाल पहुंचते ही BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत हुआ. स्वागत से गद-गद हुए नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब एमपी के आगामी चुनाव में हमें 230 में से 200 सीट पर जीत हासिल करना है.
जेपी नड्डा एमपी दौरा
By
Published : Mar 26, 2023, 1:06 PM IST
भोपाल।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी रविवार को भाजपा के नए कार्यालय का भूमिपूजन करने मध्यप्रदेश की राजधानी पहुंचे, इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ देख वे गद-गद हो गए. राजा भोज स्टेट हेंगर पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, बता दें कि हर वीआईपी के स्वागत के लिए बीजेपी बड़ा मंच बनाती है, ऐसे ही एक मंच पर ही जेपी नड्डा का स्वागत समारोह हुआ. इस दौरान नड्डा स्वागत देखकर अभिभूत हो गए.
सीएम ने किया नड्डा का स्वागत:स्वागत करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, "राजाभोज की नगरी भोपाल में भाजपा के यशस्वी अध्यक्ष महोदय जेपी नड्डा जी हार्दिक स्वागत है, आपके प्रत्यक्ष सानिध्य की सन्निधि एवं स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं में विजय के संकल्प को साकार करने के लिए नई ऊर्जा का संचार करेगा."
अबकी बार 200 पार का लक्ष्य: कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को एमपी में 200 पार का लक्ष्य दिया, उन्होंने कहा कि "इस बार पार्टी को 200 पार का लक्ष्य है. मैं कहता हूं कि पीएम मोदी की योजनाएं और शिवराज सरकार की हितग्राही मूलक योजनाएं जनता के बीच ले जाएं, पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों को जनता पसंद कर रही है, 2023 के चुनाव में हम सभी को 230 सीटों में से 200 सीटें पार करनी है. आज मध्यप्रदेश के भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के स्वागत व अभिनंदन समारोह से अभिभूत हूं. डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश समृद्ध हो रहा है, सुशासन व विकास के मंत्र से प्रदेश के हर वर्ग का सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है"
राहुल पर निशाना, शिवराज की तारीफ:नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी का नाम न लेते हुए कहा कि "कुछ लोगों में अहंकार बड़ा है और समझदारी छोटी है." इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि "लाडली बहना योजना की ना सिर्फ बीजेपी में बल्कि देश भर की इसकी चर्चा है. ये योजना सीएम शिवराज के लिए गेम चेंजर साबित करने वाली मानी जा रही है. लाडली बहना योजना अपने आप में एक ऐसी योजना है जोकि बहनों के लिए आर्थिक रूप से मददगार साबित होगी."