मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में गाइड के साथ 1 June से "टाइगर" देखो, खुलेंगे सभी नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व

मध्य प्रदेश के नेशनल पार्क एक जून से पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे. इसे लेकर सरकार ने तय कर लिया है कि आखिर अनलॉक की पूरी प्रक्रिया क्या होगी और साथ ही पर्यटकों को Tiger Reserve में जाने पर किन बातों का ख्याल रखना होगा.

national-parks-will-be-opened-for-tourists-from-june-1
नेशनल पार्क

By

Published : May 29, 2021, 6:49 PM IST

Updated : May 29, 2021, 7:13 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के 11 राष्ट्रीय उद्यान (National Park) और 24 सैंक्चुरी एक जून 2021 से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे. वन मंत्री विजय शाह ने इसकी घोषणा की हैं. मंत्री विजय शाह ने कहा कि कोरोना के चलते गाइड और अन्य वन पर्यटन से संबंधित लोग बेरोजगार हो गए थे. इन बेरोजगारों ने गुजारिश की थी कि एक जून से नेशनल पार्क खोल दिए जाए. (Tiger Reserve)

मंत्री विजय शाह ने क्या कहा?

मंत्री विजय शाह ने कहा कि जो गाइड और वन पर्यटन से जुड़े लोगों के रोजगार छिन गए हैं. उन्होंने ज्ञापन सौंपा था कि अब कोरोना कम हो रहा हैं. लिहाजा अगर एक महीने के लिए पार्क खुल जाते हैं, तो उनको रोजगार मिल जाएगा.

विजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री और सभी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों को कोरोना दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए आम जनता के लिए खोला जाएगा.

एमपी के वन मंत्री विजय शाह के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत

कान्हा नेशलन पार्क पहुंचे विदेशी जज, वन्य प्राणी संरक्षण की दी जा रही है ट्रेनिंग



सरकार का मानना है कि इससे पर्यटन की गतिविधियां बढ़ेंगी. जो लोग वन्य प्रेमी है, उन को जंगल में घूमने का मौका मिलेगा. प्राणियों को वह नजदीक से देख सकेंगे. बता दें कि, प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल है. फिलहाल 526 बाघ मौजूद हैं. इसके बाद कर्नाटक दूसरे स्थान पर आता हैं.

Last Updated : May 29, 2021, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details