मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने 'जनदर्शन' पर उठाए सवाल, नरोत्तम बोले- आप करते थे 'जैकलीन दर्शन' - JACQUELINE DARSHAN

मध्य प्रदेश की सियासत (Politics of Madhya Pradesh) में एक बार फिर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की एंट्री हो गई है. कांग्रेस ने सीएम शिवराज की जनदर्शन यात्रा (Jandarshan Yatra) पर सवाल उठाए, तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए यह कह दिया कि "हमारे सीएम तो जनता के दर्शन के लिए जाते हैं, उनके सीएम जैकलीन के दर्शन के लिए जाते हैं."

कमलनाथ ने 'जनदर्शन' पर उठाए सवाल, तो नरोत्तम बोले- आप करते थे 'जैकलीन दर्शन'
कमलनाथ ने 'जनदर्शन' पर उठाए सवाल, तो नरोत्तम बोले- आप करते थे 'जैकलीन दर्शन'

By

Published : Sep 13, 2021, 4:56 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की जनदर्शन यात्रा (Jandarshan Yatra) को लेकर शुरू हुई सियासी बयानबाजी में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के नाम की एंट्री हो गई है है. कांग्रेस ने जनदर्शन यात्रा को लेकर सवाल उठाए, तो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने उसपर पलटवार किया. मंत्री मिश्रा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तो जनदर्शन के लिए ही जाते हैं, जबकि उनके मुख्यमंत्री जैकलीन के दर्शन करते थे.

आप करते थे 'जैकलीन दर्शन'

"वह दर्शन देते थे, हम दर्शन करते हैं"

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि "प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) में यही अंतर है. शिवराज जनदर्शन (Jandarshan) के लिए जनता के बीच जाते हैं, जबकि वह कभी-कभी जनता को दर्शन देते हैं." नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "अभी पिछले दिनों बड़वानी में कमलनाथ ने दर्शन दिए. वह 10 मिनट के लिए सिर्फ मंच पर आए और चले गए. जबकि हमारे मुख्यमंत्री जनता के दर्शन के लिए उनके बीच जाते हैं. कांग्रेस के आला नेता सिर्फ भोपाल और दिल्ली के ही चक्कर करते रहते हैं."

कांग्रेस के पेट में क्यों हो रहा है दर्द

सीएम शिवराज की जनदर्शन यात्रा पर कमलनाथ का तंज, कहा "जहां हादसे हुए वहां जनता को दर्शन का इंतजार"

"कांग्रेस के पेट में क्यों हो रहा है दर्द"

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव है और अगर कार्यक्रम होंगे, तो पार्टी के लोग और मुख्यमंत्री क्यों नहीं जाएंगे. आखिर कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था कि जहां उपचुनाव होना है मुख्यमंत्री वहीं जनदर्शन के लिए जा रहे हैं, उन्हें आदिवासी इलाकों में जाना चाहिए जहां पिछले दिनों घटनाएं हुई हैं, वहां लोगों को उनके दर्शन का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details