बर्धमान/पश्चिम बंगाल: एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं. इसी को लेकर शनिवार को नरोत्तम मिश्रा पूर्वी बर्धमान के सतगछिया पहुंचे, जहां वो 'एक मुट्ठी चावल संग्रह' अभियान में शामिल हुए.
'अन्नदाता हमारा भगवान'
एक तरफ जहां बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बीजेपी के कुछ नेता टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर और सिंघू बॉर्डर पर बैठे किसानों पर निशाना साध रहे हैं तो दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के किसानों को नरोत्तम मिश्रा ने भगवान कह दिया. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि अन्नदाता हमारा भगवान है और सरकार में आने पर पार्टी किसानों के एक-एक दाने का कर्ज चुकाएगी.
नरोत्तम मिश्रा का किसानों को लेकर ट्वीट ममता सरकार का अंत नजदीक
पूर्व बर्धमान की मेमरी विधानसभा में लोगों को संबोधित करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सभाओं में लोगों का जिस प्रकार उत्साह दिख रहा है वो इसका प्रमाण है कि अब पश्चिम बंगाल सरकार का अंत नजदीक आ गया है.
ममता बनर्जी सरकार पर नरोत्तम का ट्वीट ये भी पढ़े: अखिलेश को UP में BJP की वैक्सीन लगी थी अब तृणमूल की बारी : नरोत्तम मिश्रा
पहले अखिलेश को लगी बीजेपी की वैक्सीन अब तृणमूल को लगेगी
नरोत्तम मिश्रा ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे पर इससे पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. गृहमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा किकोरोना वैक्सीन ईजाद करने के लिए विश्वभर में भारत की सराहना हो रही है. लेकिन अखिलेश यादव और ममता बनर्जी सवाल उठा रहे हैं. दीदी ध्यान रखना अखिलेश बाबू को यूपी चुनाव में भाजपा की वैक्सीन लगी थी. इस बार वही वैक्सीन बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को लगने जा रही है.