भोपाल। जनजातीय गौरव दिवस पर भोपाल में आयोजित जनजातीय महा सम्मेलन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर प्रशासनिक दुरुपयोग का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि प्रशासन को लोगों को लाने यानि भीड़ जुटाने का ठेका दिया गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम प्रशासन कर रहा है, जबकि ब्रांडिंग बीजेपी की हो रही है. उधर कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ के पास सिर्फ यही काम बचा है कि वह कभी सकारात्मक बयान नहीं देते.
कांग्रेस बॉल नहीं फुटबॉल बनाए
गृह मंत्री ने बाल दिवस पर कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए बाल कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस अजब पार्टी है, वह किशोरों को बाल बता रही है, 16 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के किशोर होते हैं, बाल नहीं. वैसे कांग्रेस एक दूसरे के काम में टांग अड़ाने वाली पार्टी है, इसलिए उन्हें बॉल नहीं फुटबॉल कांग्रेस बनानी चाहिए, कांग्रेस के नेता सिर्फ अपने-अपने बच्चों को स्थापित करने की कोशिश में जुटे हैं.