मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी महासम्मेलन पर आमने सामने! बीजेपी ने कांग्रेस को बताया ट्राइबल्स विरोधी - आदिवासी महासम्मेलन पर आमने सामने

आदिवासी महा सम्मेलन पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हैं, कमलनाथ को जवाब देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बता दिया, जबकि बॉल कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस बॉल नहीं फुटबॉल कांग्रेस बनाए.

Tribal Mahasammelan
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Nov 15, 2021, 4:53 PM IST

भोपाल। जनजातीय गौरव दिवस पर भोपाल में आयोजित जनजातीय महा सम्मेलन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर प्रशासनिक दुरुपयोग का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि प्रशासन को लोगों को लाने यानि भीड़ जुटाने का ठेका दिया गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम प्रशासन कर रहा है, जबकि ब्रांडिंग बीजेपी की हो रही है. उधर कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ के पास सिर्फ यही काम बचा है कि वह कभी सकारात्मक बयान नहीं देते.

PM के भोपाल दौरे से पहले कमलनाथ का नरेंद्र मोदी को खुला पत्रः शिवराज सरकार के 17 सालों के 'सुशासन' पर दागे कई सवाल

कांग्रेस बॉल नहीं फुटबॉल बनाए

गृह मंत्री ने बाल दिवस पर कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए बाल कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस अजब पार्टी है, वह किशोरों को बाल बता रही है, 16 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के किशोर होते हैं, बाल नहीं. वैसे कांग्रेस एक दूसरे के काम में टांग अड़ाने वाली पार्टी है, इसलिए उन्हें बॉल नहीं फुटबॉल कांग्रेस बनानी चाहिए, कांग्रेस के नेता सिर्फ अपने-अपने बच्चों को स्थापित करने की कोशिश में जुटे हैं.

कमलनाथ से सिर्फ आलोचना की उम्मीद

पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के जनजातीय महासम्मेलन पर दिए गए बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ से और क्या उम्मीद की जा सकती है. यह उनकी वेदना है, स्वयं कुछ नहीं किये, जबकि दूसरे के कामों में टांग अड़ाए रहते हैं. अब कांग्रेस भी जबलपुर में कार्यक्रम कर रही है, लेकिन देखा जाए तो कांग्रेस की मानसिकता ही जनजातीय विरोधी रही है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा बहुत कुछ, लेकिन किया कुछ नहीं.

कमलापति का कांग्रेस ने नहीं किया समर्थन

महारानी कमलापति के समर्थन में एक भी ट्वीट किसी कांग्रेस नेता ने नहीं किया, कांग्रेस का जनजाति के प्रति हृदय प्रेम नहीं रहा, कांग्रेस नेता भानु सिंह सोलंकी से लेकर उमंग सिंघार तक देखा जाए तो कांग्रेस को जब भी अधिकार मिले, उन्होंने आदिवासी नेताओं को रोका है, उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details