भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों ने सिर्फ कांग्रेस को नहीं बल्कि सत्ता पक्ष को भी हैरान किया है. कांग्रेस को अपनी बुरी शिकस्त पर भरोसा नहीं हो रहा, तो वहीं कई दिग्गजों की हार को बीजेपी नहीं पचा पा रही है. शिवराज कैबिनेट के 33 में से 12 मंत्री चुनाव हार गए. जिसमें सबसे बड़ा नाम प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का है. जो दतिया विधानसभा सीट से चुनाव हारे हैं. वहीं इस हार के बाद नरोत्तम मिश्रा के लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें कभी वे भावुक होते नजर आ रहे हैं, तो कभी शेरो-शायरी कर रहे हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है.
नरोत्तम मिश्रा का शायराना अंदाज: बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा की हार सियासी चर्चा का विषय बन गई है. किसी को यकीन नहीं था कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा यह चुनाव हार जाएंगे. वहीं हार के बाद वह भावुक हुए. इसके बाद अब एक और वीडियो सामने आया जिसमें वह शायरी कर रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नरोत्तम मिश्रा रेलवे स्टेशन में ट्रेन की गेट पर खड़े हैं, इस बीच अंदर और बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा पूरे ठाठ के साथ एक हाथ गेट पर रखकर बोल रहे हैं कि 'इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ए बेखबर...तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं.. इतना बोलते ही समर्थक जोर-जोर से तालियां पीटने लगते हैं.
मैं लौटकर वापस आऊंगा: वहीं इससे पहले उन्होंने यह कहा था कि मुझे हारा हुआ समझने की गलती मत कीजिएगा, समुद्र का लौटता हुआ पानी उतरता हुआ दिखे तो वहां घर पर मत बना लेना, मैं वापस लौटकर आऊंगा और दोगुनी गति व ऊर्जा से वापसी करूंगा.