भोपाल। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की है. उनका कहना है कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी लोग कोरोना के अंधेरे को मिटाने के लिए स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रकाश से जगमग करें. जिस पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी लोगों से पीएम के आवाहन पर संकल्प लेने की अपील की है.
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की जनता से अपील, 5 अप्रैल को रोशनी कर मिटाएं 'कोरोना अंधकार'
शुक्रवार को पीएम मोदी ने देश के नाम वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की है उनका कहना है कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी लोग कोरोना के अंधेरे को मिटाने के लिए स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रकाश से जगमग करें.
उन्होंने कहा की जिस व्यक्ति की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की है, पूरा विश्व जिस व्यक्ति के कर्तव्यों को लेकर नतमस्तक है उनके आवाहन पर आप सभी लोग घरों के बाहर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना के अंधेरे को मिटाने के लिए स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रकाश से जगमग करें.
मिश्रा ने एक कविता के माध्यम से लोगों से अपील की
कटेंगे तभी यह अंधेरे घिरे अब, स्वयं धर मनुज दीप का रूप आए
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए