मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर बोले नरेंद्र तोमर, कहा- सबके लिए खुले हैं कोर्ट के दरवाजे

कांग्रेस के हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों को केंद्रीय मंत्री ने नकार दिया है. केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि कोर्ट के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं, वे जा सकते हैं.

Narendra Singh Tomar
नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Mar 12, 2020, 10:56 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापटक को लेकर कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर विधायकों को बंधक बनाए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. विधायकों के बंधक बनाने के आरोपों पर तोमर ने कहा कि कोर्ट के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं.

नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

उन्होंने कहा कि देश में कानून का राज है और सभी के लिए कोर्ट के दरवाजे खुले हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वे पहले से ही यह बात करते आए हैं की मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने ही अंदर विवादों से गिरेगी. अब यह बात सच साबित हो रही है.

नरेद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी का सरकार को गिराने या उसे अस्थिर करने में कोई हाथ नहीं है. कमलनाथ सरकार अपने ही अंतर्विरोध में गिरी हुई थी. जिसके नतीजे अब सामने आ रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद पार्टी को फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details