मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: बाढ़ की आड़ में कांग्रेस का कटाक्ष, बीजेपी में चल रहा कुर्सी बचाने और कुर्सी हथियाने का खेल - गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

एमपी में बाढ़ के साथ साथ सियासी सरगरमियां भी तेज हो गई हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सीएम की कुर्सी को खतरे में बताया. उन्होंने कहा कि सत्ता की कुर्सी के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा में होड़ मची हुई है. कोई हेलीकॉप्टर से कुर्सी हथियाने में लगा है, तो कई बोट के सहारे कुर्सी बचाने में लगा है. सलूजा का इशारा नरोत्तम मिश्रा और सीएम शिवराज की ओर था.

cm shivraj singh chouhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Aug 5, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 2:25 PM IST

भोपाल।बाढ़ ने मध्य प्रदेश में त्राही-त्राही मचायी हुई है. सरकार मदद के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. इस बीच प्रदेश की कुर्सी को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है. कांग्रेस शिवराज सरकार की खिंचाई करने में लगी हुई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ट्विटर पर लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोल रहे हैं.

'सत्ता की रेस में कौन होगा कामयाब'
दरअसल, एमपी में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एनडीआरएफ की टीम के साथ दतिया पहुंचे. यहां गृहमंत्री खुद बाढ़ में फंस गए. ऐसे में एयरफोर्स ने एयरलिफ्ट कर उनका रेस्क्यू किया. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हेलीकॉप्टर से दतिया और भिंड में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने पहुंचे. इस पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक की नजर ऊपर, दूसरे की नजर नीचे. देखना है सत्ता की कुर्सी की रेस में कौन कामयाब होता है.

'बाढ़ पर काबू पाने में शिवराज सरकार फेल'
कांग्रेस ने एमपी सरकार पर बाढ़ के हालातों पर काबू पाने में फेल होने का आरोप लगाया है. उत्तरी और पश्चिमी एमपी में बाढ़ लगातार विकराल होती जा रही है और प्रदेश सरकार लोगों के बचाने में असफल होती दिख रही है. इसी को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरे हुए है. नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी खतरे में हैं. यही कारण है कि उन्हें अचानक दिल्ली जाना पड़ा और वहां से बीच में ही बैठक को छोड़कर वापस आना पड़ा.

नरोत्तम मिश्रा के बाढ़ में फंसने पर सीएम ने नहीं किया ट्वीट
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अगर सीएम को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी नड्डा को बाढ़ के हालातों के बारे में ही जानकारी देनी थी, तो फोन पर दे सकते थे. दिल्ली जाना और वहां से एकाएक वापस आना, साफ दिखाता है कि सीएम की कुर्सी खतरे में है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बड़ा ही आश्चर्य है कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बाढ़ में फंसने व हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू का वीडियो पर देश भर से प्रतिक्रिया दिखीं, लेकिन सीएम शिवराज और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सीएम शिवराज ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वे, कहा- पानी उतरने के बाद होगा नुकसान का सर्वे

नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर पर सीएम शिवराज का एक पुराना फोटो भी शेयर किया है, जिसमें सीएम शिवराज को बाढ़ के दौरान गोद में उठाया हुआ है. उस समय भी यह फोटो खूब वायरल हुआ था. सीएम शिवराज का यह फोटो गृहमंत्री के बाढ़ में फंसे हुए फोटो के साथ लगाया है, जिसमें उन्होंने नरोत्तम मिश्रा को इंगित करते हुए लिखा है कि वह पानी के रास्ते सत्ता जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 5, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details