भोपाल।बाढ़ ने मध्य प्रदेश में त्राही-त्राही मचायी हुई है. सरकार मदद के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. इस बीच प्रदेश की कुर्सी को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है. कांग्रेस शिवराज सरकार की खिंचाई करने में लगी हुई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ट्विटर पर लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोल रहे हैं.
'सत्ता की रेस में कौन होगा कामयाब'
दरअसल, एमपी में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एनडीआरएफ की टीम के साथ दतिया पहुंचे. यहां गृहमंत्री खुद बाढ़ में फंस गए. ऐसे में एयरफोर्स ने एयरलिफ्ट कर उनका रेस्क्यू किया. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हेलीकॉप्टर से दतिया और भिंड में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने पहुंचे. इस पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक की नजर ऊपर, दूसरे की नजर नीचे. देखना है सत्ता की कुर्सी की रेस में कौन कामयाब होता है.
'बाढ़ पर काबू पाने में शिवराज सरकार फेल'
कांग्रेस ने एमपी सरकार पर बाढ़ के हालातों पर काबू पाने में फेल होने का आरोप लगाया है. उत्तरी और पश्चिमी एमपी में बाढ़ लगातार विकराल होती जा रही है और प्रदेश सरकार लोगों के बचाने में असफल होती दिख रही है. इसी को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरे हुए है. नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी खतरे में हैं. यही कारण है कि उन्हें अचानक दिल्ली जाना पड़ा और वहां से बीच में ही बैठक को छोड़कर वापस आना पड़ा.