मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए नाम घोषित, कुछ शिक्षकों ने जताई सूची को लेकर आपत्ति

लोकशिक्षण संचालनालय ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए शिक्षकों के नाम की घोषणा कर दी है. प्रदेश के 25 शिक्षकों को 5 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा. इनमें 4 महिला शिक्षक भी शामिल हैं.

State President of Composite Teacher Lecturers Welfare Association Mukesh Sharma
समग्र शिक्षक व्याख्याता कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा

By

Published : Aug 28, 2020, 5:32 PM IST

भोपाल। शिक्षक दिवस पर हर साल राजधानी में शिक्षकों के सम्मान के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार समारोह आयोजन किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना के चलते इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. लेकिन अपने बेहतर कार्य के लिए सम्मान के हकदार शिक्षकों को हर साल की तरह इस साल भी शिक्षक सम्मान पुरुस्कार जरूर दिया जाएगा. इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर दिए हैं.

समग्र शिक्षक व्याख्याता कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा

25 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

इस साल 4 महिलाओं समेत 25 शिक्षकों को सम्मान दिया जाएगा शिक्षकों का सम्मान 25000 के चेक, शॉल और फूल के साथ किया जाएगा, हालांकि चयनित शिक्षकों में ऐसे भी शिक्षक हैं, जो स्कूलों में नहीं पढ़ाते, ऐसे में अन्य शिक्षकों ने विभाग की चयन सूची पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.

भोपाल के आनंदनगर स्थित शासकीय उमा विधालय के शिक्षक राधाकृष्ण केसी को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शिक्षकों का चयन किया गया है. जिसमें 4 महिला शिक्षिका के साथ 25 शिक्षक शामिल हैं, जिन्हें 25 हजार रुपए की राशि के साथ सर्टिफिकेट देकर सम्मान दिया जाएगा.

समग्र शिक्षक व्याख्याता कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा का कहना है कि 5 सितंबर को हर साल शिक्षकों को सम्मान दिया जाता है, लेकिन हर साल यह देखा जाता है कि राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों की जो सूची तैयार की जाती है, वह सही नहीं होती. इस साल भी जिन शिक्षकों को सम्मान दिया जा रहा है, उनमें कई शिक्षक ऐसे हैं जो विद्यालय में पढ़ाते तक नहीं हैं. ऐसे में वह शिक्षक सम्मान के लिए पात्र कैसे हो सकते हैं.

विभाग को शिक्षकों के चयन के लिए सही प्रक्रिया अपनानी चाहिए. जिस तरह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों का इंटरव्यू किया गया. पांच राउंड के बाद शिक्षकों को सिलेक्ट किया गया, लेकिन राज्य स्तरीय सम्मान के लिए बिना किसी प्लानिंग के सीधे नाम घोषित कर दिए. इन नामों में कई ऐसे शिक्षक हैं, जो शिक्षक सम्मान के लिए पात्र नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details