ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: नकुलनाथ का ऐलान-7 दिसंबर को CM पद की शपथ लेंगे कमलनाथ, शिवराज का पलटवार- कमलनाथ का नहीं मध्यप्रदेश - कमलनाथ का नहीं मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अभी पूरे 16 दिन बाकी हैं. लेकिन कांग्रेस सरकार बनाने के प्रति आत्मविश्वास से भरी दिख रही है. कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कमलनाथ के शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान कर दिया है. वहीं, सीएम शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश कमलनाथ का नहीं है.

Nakul Naths announcement Kamal Nath oath as CM
नकुलनाथ का ऐलान-7 दिसंबर को CM पद की शपथ लेंगे कमलनाथ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 3:14 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 3:41 PM IST

नकुलनाथ का ऐलान-7 दिसंबर को CM पद की शपथ लेंगे कमलनाथ

भोपाल।कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा में ऐलान किया है कि 7 दिसंबर को कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. नकुलनाथ ने आउटसोर्स कर्मचारियों को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्यौता भी दे दिया है. उधर, चुनावी राजनीति में कौन है एमपी का मूल निवासी का मुद्दा भी गर्मा गया है. सीएम शिवराज ने कहा है कि कमलनाथ का मध्यप्रदेश है ही नहीं.

आउटसोर्स कर्मचारियों को भोपाल न्यौता :चुनाव में सियासी दलों के लिए सत्ता का ख्वाब देखना कोई नई बात नहीं. लेकिन ऐसा ओवर कॉन्फिडेंस कम दिखाई देता है. सांसद नकुलनाथ ने आउटसोर्स कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि मेरा आपसे यही अनुऱोध है कि केवल 17-18 दिन बाकी हैं. मैं निवेदन करना चाहता हूं कि 17-18 साल आपने अन्याय झेला है. तो 17-18 दिन पूरी ताकत से, मेहनत से कांग्रेस पार्टी का सहयोग कीजिए. नकुलनाथ ने बाकायदा तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि आप लोग भोपाल जरूर आइए.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीएम शिवराज बरसे कमलनाथ पर :कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के इस बयान पर सीएम शिवराज ने तंज कसा है. शिवराज का कहना है कि कमलनाथ को इस प्रदेश से कोई लगाव नहीं है. शिवराज ने कमलनाथ के मध्यप्रदेश को चौपट प्रदेश कहने पर भी पलटवार किया. ये कमलनाथ का प्रदेश है ही नहीं. वह मध्यप्रदेश को बदनाम करते हैं. चौपट प्रदेश कहना मध्यप्रदेश का अपमान है. एमपी की जनता का अपमान है. सीएम ने कहा कि मुझे गालियां दो लेकिन मध्यप्रदेश का अपमान क्यों करते हो. शिवराज ने कमलनाथ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मेरे प्रदेश को चौपट कहने वालो चौपट करने की कोशिश तुम करते थे.

Last Updated : Oct 31, 2023, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details