मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे पर चलेगा हत्या का मुकदमा, आरोप तय

कमलनाथ सरकार में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे पर हत्या का मुकदमा चलेगा. भोपाल विशेष अदालत ने मंत्री के खिलाफ आरोप तय किये हैं.

मंत्री सुखदेव पांसे पर चलेगा हत्या का केस

By

Published : Sep 20, 2019, 4:59 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. मंत्री सुखदेव पांसे के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलेगा. गुरुवार को भोपाल की विशेष अदालत ने न्यायधीश सुरेश कुमार सिंह ने 2007 में बैतूल में हुई हत्या के मामले में मंत्री के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं.

मंत्री सुखदेव पांसे पर चलेगा हत्या का केस

बता दें कि साल 2007 में बैतूल जिले के गांव में भीड़ ने पारदियों के घर जला कर कुछ लोगों की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने सुखदेव पांसे के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बाद में इस मामले को भोपाल की विशेष अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया. फिलहाल कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए मंत्री सुखदेव पांसे पर आरोप तय कर दिये है.

इस मामले में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही न्यायपालिका पर विश्वास रखती है. अगर किसी ने अपराध किया है तो वो सजा भी भुगतेंगे. उन्होंने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट के भी दरवाजे खुले हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details