भोपाल|राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम भोपाल के द्वारा समस्त शासकीय कार्यालयों के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है, पिछले 2 माह से लगातार नगर निगम की ओर से राजधानी के समस्त क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया है. जिसकी वजह से नगर निगम के ऊपर आर्थिक रूप से अतिरिक्त भार भी आ गया है, यही वजह है कि नगर निगम ने अब इस कार्य का पैसा लेने का मन बना लिया है, जिसके आदेश भी नगर निगम कमिश्नर ने जारी कर दिए हैं.
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार शासकीय कार्यालयों में कामकाज पुनः शुरू हो चुका है और कर्मचारियों की आवाजाही भी इन सभी कार्यालयों में फिर से देखी जाने लगी है. लेकिन इन सभी शासकीय कार्यालयों में कोरोना वायरस का खतरा होने की वजह से लगातार नगर निगम के द्वारा सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है, अतिरिक्त रूप से मांग बढ़ने पर इसका आर्थिक बोझ भी नगर निगम भोपाल को ही वहन करना पड़ रहा है, पिछले दो माह से राजधानी में लॉक डाउन लागू है. ऐसी स्थिति में नगर निगम कि टैक्स वसूली भी नहीं हो पा रही है , जिसकी वजह से नगर निगम की आर्थिक हालत काफी खराब हो रही है. यही वजह है कि नगर निगम कमिश्नर ने अब सभी शासकीय कार्यालयों से सेनिटाइजेशन का शुल्क लेने का आदेश जारी किया है.