मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भूमिपूजन में शामिल हुए सांसद साध्वी प्रज्ञा और मंत्री भूपेंद्र सिंह, दो करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से बन रहा व्यवसायिक परिसर - मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल के न्यू मार्केट में व्यवसायिक परिसर के निर्माण के भूमिपूजन में सासंद साध्वी प्रज्ञा और मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल हुए. जहां सांसद ने व्यापारियों से एकता और जागरूकता की बात कही. वहीं ने कहा कि यह कॉप्लेक्स व्यापारियों के लिए लाभदायक होगा

Member of Parliament and Minister in Bhoomipujan
भूमिपूजन में सासंद और मंत्री

By

Published : Dec 9, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 9:28 PM IST

भोपाल। न्यू मार्केट में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की ज़मीन का भूमि पूजन,भोपाल के न्यू मार्केट में नगर निगम द्वारा 2 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से व्यवसायिक परिसर के निर्माण किया जा रहा है. जिसका बुधवार को भूमि पूजन किया गया. इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, पूर्व महापौर आलोक शर्मा समेत निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे.

सांसद साध्वी प्रज्ञा और मंत्री भूपेंद्र सिंह

2 करोड़ 66 लाख की लागत से बनेगा 2 मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

राजधानी के न्यू मार्केट में दो करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया जा रहा है. जिसका आज भूमि पूजन किया गया. इस भूमि पूजन में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल हुए. इस जमीन पर निगम दो मंजिला शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाने जा रहा है. जिसमें 85 दुकानों को आवंटित किया जाएगा. साथ ही 45 दुकानें उनको दी जाएंगी. जिनकी पहले से इस जमीन पर दुकानें मौजूद थी.

निगम निर्माण की लागत इन दुकानदारों से ही वसूल की जाएगी. निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस शॉपिंग कंपलेक्स से न्यू मार्केट के व्यापारियों को लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे.

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा भू माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ रही सरकार

भूमि पूजन में शामिल हुई सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि न्यू मार्केट व्यापारियों का सहयोग नहीं मिलेगा तो सांसद भी आपकी परेशानी नहीं सुनेगी. सांसद ने कहा कि व्यापारियों में एकता होना जरूरी है और जागरूक होना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों में एकता नहीं है. न्यू मार्केट भोपाल का प्रमुख मार्केट है, इसे स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तैयार किया जाएगा. जिसके लिए व्यापारियों का साथ बहुत जरूरी है. उन्होंने न्यू मार्केट की अव्यवस्थाओं को व्यापारियों में एकता नहीं होना बताया है. साथ ही कहा कि एक वोट से कोई किसी को खरीद नहीं लेता खरीदने का काम कांग्रेस करती है.

कॉम्प्लेक्स बनने से व्यपारियों को होगा लाभ

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा यह काम्प्लेक्स व्यपारियों के लिए लाभदायक होगा. इससे रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे शहरों का समुचित विकास हो इसके लिए पिछले 15 सालों से सरकार लगातार प्रयास कर रही है. स्वच्छता जीवन के लिए जरूरी है. शहरों को साफ-सुथरा बनाने का सरकार प्रयास कर रही है. देश में इंदौर शहर और राजधानियों में भोपाल स्वच्छता में गिना जाता है. जिस पर हमें गर्व है. मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने यह कांसेप्ट दिया है कि शहरों को स्मार्ट और स्वच्छ बनाया जाए.

मंत्री ने कहा कि भोपाल में स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए के कार्य हो रहे हैं. देश में मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है. जहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सबसे बेहतर है. वहीं पिछले दिनों न्यू मार्केट में 22 दुकाने जलकर खाक हो गई थी, जिस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि न्यू मार्केट में जो 10 दुकानें जलकर खाक हुई थी. उनको निगम की तरफ से सहायता राशि दी जाएगी.

Last Updated : Dec 9, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details