MP Weather Update: तापमान में कभी गिरावट तो कभी हो रही वृद्धि, जानें कब तक रहेगा मिलाजुला मौसम
MP Weather Today: मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई है, बाकी जगह गर्मी से लोगों के हाल बेहाल रहने का अंदेशा जताया है, इसलिए अभी कुछ दिनों तक एमपी में मिलाजुला मौसम रहेगा.
मध्यप्रदेश के मौसम के हाल
By
Published : Jun 7, 2023, 10:27 AM IST
भोपाल।राजधानी सहित पूरे मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज इस समय बदला हुआ है, 2 दिनों से प्रदेश में दिन के समय तेज गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो रहे हैं. वहीं कल कई जिलों में बादल छाने और बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. शहडोल में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु का भी समाचार हैं, ऐसे में हवाओं का रुख बदलने की वजह से जहां मानसून के आने में देरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर कल से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज प्रदेश में कई जिलों में मौसम में बदलाव देखा जाएगा. राजधानी सहित आसपास के जिलों में भी कल देर शाम घने बादल छाए लेकिन बारिश नहीं हुई, आज की मौसम में बादलों की लुका छुपी का खेल जारी रहेगा.
5 साल बाद बन रही ऐसी स्थिति:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार लगभग 5 सालों बाद ऐसी स्थिति बन रही है, जब मानसून अपने नियत समय से देरी से आ रहा है. हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि मानसून की देरी से आने के बाद भी बारिश सामान्य रहेगी. मौसम विभाग का मानना है कि अभी प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ के अलावा राजस्थान में बने एक प्रति चक्रवात की वजह से मौसम में तेजी से बदलाव देखा जाएगा, कल भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है.
आज भी मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी वहां बारिश होने के आसार हैं और मौसम खराब होने पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है कि जिन जिलों में मौसम सामान्य रहेगा, उन जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री तक जा सकता है. इसके बाद राजस्थान के ऊपर निर्मित प्रति चक्रवात की वजह से प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में बदलाव होता रहेगा और रुक-रुक कर बारिश होने से तापमान स्थिर बना रहेगा.
आने वाले 24 घंटों में कैसे रहेंगे मौसम के हाल:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में राजस्थान से लगे जिलो श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, मुंगावली के साथ-साथ नीमच, रतलाम, मंदसौर, उज्जैन में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, उमरिया, शहडोल में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. आज देर शाम तक राजधानी व राजधानी के आसपास के जिलों विदिशा, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और यहां भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वही कल से जबलपुर संभाग के जिलों में भी इस वेदर सिस्टम का असर दिखेगा, जिसकी वजह से वहां भी कल से बारिश होने के आसार बने रहेंगे.