MP Weather Update Today 17 December 2023:मध्य प्रदेश के मौसम में फिर से एक बार तेजी से बदलाव आया है, प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेश सक्रिय हुआ है और यह वेदर सिस्टम काफी मजबूत है, जिसकी वजह से प्रदेश में कल शाम से ही कई जिलों में बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है. इसके चलते आज और आने वाले 1 से 2 दिनों में प्रदेश में कहानी-कहानी हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिसके चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. परंतु बादलों के आने से रात के तापमान में जो गिरावट दर्ज की जा रही थी, वह अभी थम सी जाएगी. लेकिन जैसे ही यह सिस्टम कमजोर होकर खत्म होगा, प्रदेश में फिर से एक बार टेस्ट ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.
एमपी में आने वाले दिनों का मौसम:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में राजस्थान में बने वेदर सिस्टम की वजह से अचानक मौसम में बदलाव दर्ज किया गया है, इसके साथ ही उत्तर भारत से आ रही हवाएं जो कि प्रदेश में अब 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. वह भी मौसम में अपना प्रभाव डाल रही है, जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से लगातार रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन इस मजबूत वेदर सिस्टम के चलते अभी रात के तापमान में आ रही गिरावट में थोड़ी रोक लग जाएगी. लेकिन दिन का तापमान बादलों के जाने की वजह से दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है, ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की भी संभावना जताई है. विभाग का मानना है कि 22 दिसंबर से मौसम में फिर से एक बार बदलाव आ जाएगा, जिसकी वजह से 25 दिसंबर तक मौसम में एक बार फिर हल्की बारिश होगी. इसकी वजह से प्रदेश में ठंडक का एक और दौर शुरू हो जाएगा.