MP Weather Update Today 25 December 2023:मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है. प्रदेश में एक ओर जहां दिन के समय तेज धूप की वजह से अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास पहुंच गया है, वहीं रात का तापमान लगातार 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के पास बना हुआ है. प्रदेश में दिन के समय जहां लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. वहीं रात के समय तापमान में बहुत अधिक तेजी देखने को नहीं मिल रही है, जिसकी वजह से लोगों को सर्दी गर्मी की शिकायत हो रही है. रात के समय अधिकतम तापमान में तेजी देखने को मिल रही है, रात का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक भी दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में मौसम में बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से देखने को मिल रहा है, ऐसे में 26 दिसंबर तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा. इसके बाद मौसम में हवाओं का रूख बदलने से बदलाव आएगा और फिर से एक बार तेज ठंड का दौर शुरू होगा.
एमपी में अगले 24 घंटे का मौसम:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल से मौसम में फिर से एक बार बदलाव देखने को मिलेगा, प्रदेश में अभी अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है, इसके साथ ही प्रदेश के शाजापुर, ग्वालियर, राजगढ़, शहडोल और अशोकनगर में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है, जबकि सबसे अधिक तापमान दिन के समय मंडला में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भिंड, ग्वालियर, मुरैना, निवाड़ी, छतरपुर में घना कोहरा देखने को मिला है, वहीं दतिया, शिवपुरीकलां, शिवपुरी, गुना, विदिशा, अशोकनगर, टीकमगढ़, पन्ना, उत्तरी सागर और दमोह में मध्यम कोहरा देखने को मिला है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में सागर संभाग के जिलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, ग्वालियर से संभाग न्यूनतम तापमान के मामले में सामान्य रहे, वहीं रीवा और शहडोल संभाग में भी सामान्य तापमान से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है.