MP Weather Update : बारिश पर लगेगा 3 दिन ब्रेक, 21 सितंबर से फिर नया वेदर सिस्टम, प्रदेश होगा तरबतर, इन जिलों में आज भी अलर्ट
मध्यप्रदेश में 3 से 4 दिन बारिश का ब्रेक लग सकता है. इसके बाद 21 सितंबर से प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू होगा. सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के कई जिले बारिश से तरबतर होते रहेंगे. सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. MP Weather Update
बारिश पर लगेगा 3 दिन का ब्रेक, 21 सितंबर से फिर नया वेदर सिस्टम
बारिश पर लगेगा 3 दिन का ब्रेक, 21 सितंबर से फिर नया वेदर सिस्टम
भोपाल।मध्य प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से हो रही बारिश की वजह से प्रदेश की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. प्रदेश में कई जगह बाढ़ जैसे हालत निर्मित हो गए हैं. उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में लगातार हुई भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. भारी बारिश के कारण उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन गए. वहीं रतलाम रेल मंडल में ट्रैक पर पानी आ जाने से रेलवे यातायात भी प्रभावित हुआ. वहां से निकलने वाली कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया और कई ट्रेनों को निरस्त किया गया.
सूखे का संकट खत्म :मध्य प्रदेश में जो जिले सूखे के कगार पर थे, वहां भी बारिश होने से वे सामान्य स्थित में आ गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश मे सक्रिय वेदर सिस्टम सोमवार को गुजरात और राजस्थान की और चला जाएगा लेकिन सोमवार को भी प्रदेश के में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 21 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से 24 से 25 सितंबर तक प्रदेश में फिर से बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
टर्फ लाइन उज्जैन-इंदौर से गुजरी :मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून की टर्फ लाइन उज्जैन व इंदौर से होकर गुजर रही है. साथ ही एक कम दबाव के क्षेत्र भी इसी तरफ से हो कर गुजरात और राजस्थान की और जा रहा है. इसके साथ ही इस वेदर सिस्टम को अरब सागर से नमी मिलने के कारण इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है. वहीं धार, झाबुआ और अलीराजपुर में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर में भारी बारिश हो सकती है, जबकि ग्वालियर व मुरैना में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
आज इन जिलों में बारिश :मौसम विभाग भोपाल के सीनियर साइंटिस्ट वेद प्रकाश सिंह के अनुसार सोमवार को प्रदेश के इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, जावरा, नागदा में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आगर-मालवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, छतरपुर और निवाड़ी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही भोपाल, ग्वालियर, रायसेन, विदिशा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, मुरैना, दतिया और भिंड में हल्की बारिश हो सकती है.